सुयालबाड़ी न्यूज : जवाहर नवोदय में गुरूजन व विद्यार्थियों ने सीखे आपदा प्रबंधन के गुर

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी 15वीं बटालियन एनडीआरएफ द्वारा के जवाहर नवोदय विद्यालय, नैनीताल में शिक्षकों एवं अध्यनरत विद्यार्थियों को एक दिवसीय आपदा प्रबन्धन का प्रशिक्षण दिया…

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी

15वीं बटालियन एनडीआरएफ द्वारा के जवाहर नवोदय विद्यालय, नैनीताल में शिक्षकों एवं अध्यनरत विद्यार्थियों को एक दिवसीय आपदा प्रबन्धन का प्रशिक्षण दिया गया।

उल्लेखनीय है कि रा.आ.मो. बल एवं नवोदय विद्यालय समिति के मध्य पूर्व में किए गए सामंजस्य के तहत जवाहर नवोदय विद्यालय, नैनीताल के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का राज्य के प्रत्येक जिले के नवोदय विद्यालयों में 01 दिवसीय आपदा प्रबन्धन सम्बन्धित प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है।
इसी के क्रम में 15वीं वाहिनी रा०आ०मो. बल गदरपुर (उधमसिंह नगर) द्वारा सुदेश कुमार दराल, कमाडेंट, 15 वीं वाहिनी के निर्देशन में 01 दिवसीय आपदा प्रबन्धन प्रशिक्षण हेतु कुमाऊँ मंडल के जिला नैनीताल के जवाहर नवोदय विद्यालय में राजू एस धपोला (सहायक कमाडेंट/जी०डी०) के नेतृत्व में 16 सदस्यीय टीम द्वारा 01 दिवसीय आपदा प्रबन्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में भूकंप, भूस्खलन, हिमस्खलन, बाढ़, मूसलाधार बारिश, ठण्ड, गर्म ताप और प्राथमिक उपचार एवं अस्पताल से पूर्व उपचार आदि विषयों पर व्याख्यान एवं प्रदर्शन किए गए। जिसमें विद्यालयों के सभी अध्यापकों एवं विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया एवं आपदा के समय स्वयं एवं अन्य लोगों को बचाने के तरीके सीखे। रा०आ०मो० बल की टीम द्वारा विद्यालय प्रबन्धन को विद्यालय की आपदा प्रबन्धन मानक प्रचलन प्रणाली बनाने व समय-समय पर इसका अभ्यास करने के लिए प्रेरित किया गया।
रा०आ०मो० बल की टीम द्वारा विद्यालय प्रबन्धन को विद्यालय की आपदा प्रबन्धन मानक प्रचलन प्रणाली बनाने व समय-समय पर इसका अभ्यास करने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम से जवाहर नवोदय विद्यालय, गंगरकोट, सुयालबाड़ी, नैनीताल में 29 अध्यापकों व 536 विद्यार्थियों सहित 27 अन्य विद्यालय कर्मचारी लाभान्वित हुए। कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य राज सिंह समस्त अध्यापकों व अन्य कर्मचारियों के साथ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *