Bageshwar: सनू तोक में 17 दिन से बिजली गुल, जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरग्राम पंचायत अनर्सा के सनू तोक में 17 दिन से बिजली नहीं आ रही है। इस पर ग्रामीणों ने कड़ी आपत्ति जताई है…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
ग्राम पंचायत अनर्सा के सनू तोक में 17 दिन से बिजली नहीं आ रही है। इस पर ग्रामीणों ने कड़ी आपत्ति जताई है और नाराज ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया। इसके बाद अपनी समस्या का एक ज्ञापन ऊर्जा निगम के ईई हो सौंपा। लाइनमैन पर भी मनमानी का आरोप लगाया। जल्द समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

ग्रामीण गुरुवार को जिला मुख्यालय पहुंचे। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में ग्रामीणों का कहना है कि उनके तोक में 17 दिन से विद्युत आपूर्ति बंद है। शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं है। लाइनमैन मनमानी पर उतर आया है। ऐसे कर्मचारी को अन्यत्र स्थानांतरण करने की मांग की है। इसके अलावा गांव में एक ट्रांसफार्मर लगाने की मांग भी ग्रामीणों ने की।

विभाग की उपेक्षा के चलते गांव में बिजली के पोल के बजाए पेड़ों में तार बांधे गए हैं। पोल सड़ गए हैं। बिजली के बिल भी समय पर नहीं मिल रहे हैं। इससे भी उपभोक्ता परेशान हैं। जल्द समयय का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इस मौके पर ग्राम प्रधान पुष्पा देवी, मदन मोहन, खुशाल राम, कमला प्रसाद, कैलाश चंद्र, नवीन प्रसाद, संजय कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *