अंंत्योदय नि:शुल्क गैस रिफिल योजना का सीएम ने किया शुभारंभ

— ब्लाक कार्यालय में जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव ने​ किया कार्यक्रम का उद्घाटन सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने रविवार को पौड़ी स्थित…

— ब्लाक कार्यालय में जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव ने​ किया कार्यक्रम का उद्घाटन

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने रविवार को पौड़ी स्थित कंडोलिया मैदान से मुख्यमंत्री अंत्योदय नि:शुल्क गैस रिफिल योजना का शुभारंभ किया। विकासखंड सभागार पर आयोजित कार्यक्रम का जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव ने शुभारंभ किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास भी वर्चुअल जुड़े। 10 अंत्योदय कार्डधारकों को सिलिंडर वितरित किए गए।

कार्यक्रम को सीएम ने वर्चुअल संबोधित करते हुए कहा कि सरकार अपने वादों पर संकल्पित होकर उन्हें सिद्धि तक पहुंचा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।भारत दुनिया का सिरमौर बनने की ओर अग्रसर है। देश के नागरिकों की समस्याओं का अपनी समस्या समझकर एक अभिभावक की तरह जनहित में कार्य कर रहे है। गरीब भूखा नहीं रहे, इस उद्देश्य से गरीब कल्याण अन्न योजना विस्तारित की गई है। नारी शक्ति को प्राथमिकता से लेकर कार्य किया जाएगा। प्रत्येक क्षेत्र में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए गौरा शक्ति एप के माध्यम से पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई है। 2025 तक उत्तराखंड अग्रणी राज्य में शामिल हो इस दिशा में कार्य किया जा रहा है।

वर्चुअल माध्यम से जुडे कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास ने कहा सरकार की कल्याणकारी योजना लोगों को मदद पहुंचाने में मददगार होगी। योजना का लाभ सीधे-सीधे गरीबों तक पहुंचाना है। स्वस्थ और सुरक्षित पर्यावरण के साथ ही महिलाओं को और अधिक सुरक्षा के लिए योजना प्रारंभ की गई है। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख पुष्पा देवी, नगर पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल, खंड विकास अधिकारी आलोक भंडारी, सभासद प्रेम सिंह हरडिया, बब्लू पांडे, परविंदर नेगी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रवि जोशी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *