HomeUttarakhandNainitalहल्द्वानी : दिवंगत नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के बेटे सुमित पहली बार...

हल्द्वानी : दिवंगत नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के बेटे सुमित पहली बार पहुंचे सदन

हल्द्वानी। दिवंगत नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के बेटे सुमित पहली बार पहुंचे विधानसभा तक पहुंचे हैं। सोमवार को सुमित हृदयेश ने विधानसभा में विधायक पद की शपथ ली। कांग्रेस ने इंदिरा के बेटे सुमित को हल्द्वानी विधानसभा सीट से चुनाव लड़वाया था। सुमित ने भाजपा के जोगेंद्र सिंह रौतेला को हराया था।

जिसके बाद बीते सोमवार को पहली बार सदन में पहुंचे सुमित मां को याद कर भावुक हुए। उन्होंने कहा कि वह अपनी मां के सपनों को पूरा करने के लिए कार्य करते रहेंगे। कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए ठोस रणनीति बनाकर कार्य करेंगे।

बात करें 2022 विधानसभा चुनाव की तो इस चुनाव में हल्द्वानी विधानसभा सीट पर 13 प्रत्याशी विधायक बनने की दौड़ में थे। लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश ने सभी को पीछे छोड़ते हुए 7814 वोटों से जीत दर्ज की। इस चुनाव में सुमित हृदयेश को 50116 वोट मिले जबकि भाजपा के प्रत्याशी जोगेंदर पाल सिंह रौतेला 42302 वोटों पर सिमट गए। इसके अलावा समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी शोएब अहमद को 2196 वोट मिले और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी समित टिक्कू को 1759 वोट मिले।

हल्द्वानी : दिवंगत नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के बेटे सुमित पहली बार पहुंचे सदन

पाकिस्तान : धर्म परिवर्तन से इंकार करने पर हिंदू लड़की की अपहरण के बाद हत्या

उत्तराखंड : 137 दिनों बाद में हुआ महंगा पेट्रोल और डीजल, जानिए क्या है नया रेट

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments