सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जनपद भ्रमण कार्यक्रम के तहत कल मंगलवार को अल्मोड़ा पहुंचेंगे। यहां स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं पूर्व मुख्यमंत्री स्व. हेमवती नंदन बहुगुणा के जयंती समारोह में हिस्सा लेंगे।
प्रभारी अधिकारी विशिष्ट अभ्यागत से प्राप्त सूचना के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 25 अप्रैल 2023 यानी कल मंगलवार को अल्मोड़ा भ्रमण पर आ रहे हैं। तय कार्यक्रम के मुताबिक कल सीएम धामी सुबह 09 बजे केदारनाथ से प्रस्थान करके सुबह 9ः30 बजे पेटशाल हैलीपैड पर पहुंचेंगे। जहां से प्रस्थान कर प्रातः 9ः55 बजे चितई गोलू मन्दिर पहुंचकर पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद 10ः30 बजे चितई गोलू देवता मन्दिर से प्रस्थान कर पूर्वाह्न 11 बजे सर्किट हाउस अल्मोड़ा पहुंचेंगे।
दोपहर डेढ़ बजे मुख्यमंत्री हेमवती नन्दन बहुगुणा स्टेडियम अल्मोड़ा में स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी एवं पूर्व मुख्यमंत्री स्व. हेमवती नन्दन बहुगुणा की 104वीं जयन्ती समारोह में हिस्सा लेंगे। इस अवसर पर जनसेवा आधारित बहुउद्देशीय शिविर एवं कृषक महोत्सव में प्रतिभाग करेंगे। अपराह्न 04 बजे मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल से प्रस्थान कर 04ः10 बजे आर्मी हैलीपैड पहुंचकर देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।