Bageshwar: प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों का पर्दाफाश करेगा उक्रांद

गरुड़ की बैठक में लिए गए कई निर्णय, प्रदेश स्तरीय सम्मेलन की तैयारी सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरउत्तराखंड क्रांति दल प्रदेश में हुए भर्ती घोटाले को जनता…

गरुड़ की बैठक में लिए गए कई निर्णय, प्रदेश स्तरीय सम्मेलन की तैयारी

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
उत्तराखंड क्रांति दल प्रदेश में हुए भर्ती घोटाले को जनता के बीच ले जाएगा और आगामी आठ व नौ अक्टूबर को प्रदेशभर के कार्यकर्ता गरुड़ में जुटकर सरकार की जन विरोधी नीतियों का पर्दाफाश करेंगे।

उक्रांद के विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डीके जोशी की अध्यक्षता में आज गरुड़ में आयोजित बैठक में आठ और नौ अक्टूबर को प्रस्तावित उक्रांद के प्रदेश स्तरीय सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि गरुड़ तहसील के अंतर्गत 250 नए सदस्य बनाए जाएंगे। इन सभी सदस्यों को नौ अक्टूबर को सम्मानित किया जाएगा।बैठक में यह भी तय किया गया कि भर्ती घोटाले में अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाए जाने के लिए उक्रांद पूरे प्रदेश में विस्तार से कार्यक्रम चलाएगा। आठ व नौ अक्टूबर के प्रस्तावित सम्मेलन को सफल बनाने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया। कमेटी में एडवोकेट डीके जोशी, विपिन चंद्र बिष्ट, राजेंद्र सिंह थायत, गोपाल बनवासी, मोहन सिंह बिष्ट आदि को दायित्व सौंपे गए। बैठक की अध्यक्षता एडवोकेट डीके जोशी ने की तथा संचालन पूरन सिंह रावत ने किया। इस दौरान विनोद पांडे, धर्म सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *