BAGESHWER NEWS: जिला पंचायत उपाध्यक्ष के मददगार हाथों ने रेडक्रास सोसायटी को दिए 1000 मास्क व तीन लोगों के इलाज के लिए 45 हजार की आर्थिक मदद दी
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिला पंचायत उपाध्यक्ष नवीन परिहार ने रेडक्रॉस सोसाइटी को जनसहयोग से 1000 मास्क उपलब्ध कराए हैं और तीन लोगों को इलाज के लिए 45 हजार की सहायता प्रदान की।
रेडक्रास के जिला सचिव आलोक पांडेय ने बताया कि जिला पंचायत उपाध्यक्ष नवीन परिवार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कार्य कर रही रेडक्रॉस सोसायटी को एक हजार मास्क उपलब्ध कराए हैं। इससे पूर्व भी उन्होंने कोविड काल में एक शिक्षक परिवार को 10 हजार रुपये की मदद दी थी। उनके इस शिक्षक साथी की मृत्यु हो गयी थी और उनका परिवार कोविड के कारण आर्थिक परेशानी झेल रहा था। इसके अलावा एक अन्य व्यक्ति के बागेश्वर में ऑपरेशन के लिए 30 हजार रुपये उपलब्ध कराए। हीमोफिलिया बीमारी के चलते हल्द्वानी रेफेर कर दिए गए दो बच्चों के लिए 5000 रुपये की आर्थिक मदद की गयी।
उत्तराखंड कोरोना अपडेट : थम नहीं रहा मौतों का सिलसिला, 3719 नए केस, 3647 मरीज हुए ठीक
दर्दनाक : कोसी नदी में पलट गया लोडेड डंपर, वाहन के नीचे ही कुचल गया चालक, मौत
यह कैसी विडंबना, बहू—बेटों, नाती—पोतों वाले बुजुर्ग मौत के बाद क्यों हो गये ‘लवारिस’!