चमोली। यहां बुधवार सुबह मंदिर में खून से लथपथ एक व्यक्ति का शव मिलने से हडकंप मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। मंदिर में रहने वाला साधु फरार बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस ने एक संदिग्ध साधु को हिरासत में लिया है।
जानकारी के अनुसार जिला चमोली चेपड़ों गांव के बेतालेश्वर शिव मंदिर में आज सुबह एक व्यक्ति का शव मिला। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। थानाध्यक्ष डीएस पंवार ने बताया कि शव की शिनाख्त चेपड़ों गांव के महिपाल सिंह बिष्ट (43) पुत्र मोहन सिंह बिष्ट के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों के मुताबिक महिपाल सिंह मंगलवार रात घर नहीं पहुंचा था और परिजन उसकी खोज में जुटे थे। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
रामनगर : यहां युवक-युवती ने खाया जहर, युवती की हालत गंभीर
मृतक के शरीर पर काफी घाव और चोट के निशान हैं। जिस कारण पुलिस इसे हत्या का मामला बता रही है। मृतक के परिजनों व स्थानीय लोगों के मुताबिक मंदिर में एक साधु कुछ दिनों से रह रहा था। हत्या के बाद से मंदिर में रह रहा साधु फरार बताया जा रहा है, हालांकि पुलिस ने देवाल बाजार से एक संदिग्ध साधु को हिरासत में लिया है। लेकिन यह वही साधु है जो मंदिर में रह रहा था अभी इसका खुलासा नहीं हो पाया।
अल्मोड़ा : मार्निंग वॉक पर निकले एसबीआई के सुरक्षा गार्ड को बेकाबू ट्रक ने कुचला, दर्दनाक मौत
थानाध्यक्ष डीएस पंवार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक के छोटे भाई वीरेंद्र सिंह ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
उत्तराखंड : यहां झाड़ियों में मिली लाश, मृतक की शिनाख्ती के प्रयास में जुटी पुलिस
ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈