अल्मोड़ा में नारेबाजी, आतिशबाजी व मिष्ठान वितरण के साथ जश्न

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत से कांग्रेसजनों में खुशी की लहर सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की प्रचण्ड जीत को…

अल्मोड़ा में नारेबाजी, आतिशबाजी व मिष्ठान वितरण के साथ जश्न

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत से कांग्रेसजनों में खुशी की लहर

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की प्रचण्ड जीत को लेकर यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। उन्होंने जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में चौघानपाटा पर एकत्रित होकर जीत की खुशी में नारे लगाए और एक-दूसरे को मिठाईयां खिलाकर व आतिशबाजी कर जबर्दस्त खुशी का इजहार किया।

इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह भोज ने कहा कि कर्नाटक में काँग्रेस पार्टी की बड़ी जीत भविष्य के लिए शुभ संकेत हैं। उन्होंने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भाजपा ने सांप्रदायिकता एवं जातिवाद का जहर घोला था, लेकिन कर्नाटक की जनता ने उसका मुंहतोड़ जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि इस बड़ी जीत ने यह संकेत दे दिया है कि वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार का पतन हो जाएगा।

जिला महामंत्री ( संगठन) त्रिलोचन जोशी ने कहा कि आज देश में जिस प्रकार से जनता में भय, मंहगाई, बेरोजगारी व भष्ट्राचार को बढ़ाने एवं धर्म निरपेक्षता को कमजोर करके सांप्रदायिकता का घिनौना खेल खेलने वालों को कर्नाटक की जनता ने जोरदार तमाचा मारा है और करारा जवाब दिया है। वहीं जिला उपाध्यक्ष मनोज सनवाल व विनोद वैष्णव ने संयुक्त रूप कहा कि जिस प्रकार से कर्नाटक की जनता ने केन्द्र की मोदी सरकार के कुशासन का जवाब दिया हैं। ऐसा ही जवाब आने वाले लोकसभा चुनाव में देश की जनता देगी और केंद्र में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी।

खुशी के इस कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष शहजाद कशमीरी, नगराध्यक्ष तारा चन्द्र जोशी, प्रदेश महामंत्री एड. केवल सती, वरिष्ठ नगर उपाध्यक्ष महेश चन्द्र आर्य, वरिष्ठ नगर उपाध्यक्ष एनडी पाण्डेय, जिला उपाध्यक्ष विनोद वैष्णव, मनोज सनवाल, जिला मंत्री रोहित रौतेला, बाला रावत, जिला प्रवक्ता निर्मल रावत, प्रदेश महिला सचिव रजनी टम्टा, पूर्व पालिकाध्यक्ष दीपा त्रिपाठी, धीरा तिवारी, तारा तिवारी, नगर महामंत्री ( संगठन) वैभव पाण्डेय, सुनील कठायत, एड. मोहन देवली, परितोष जोशी, दिनेश पिलख्वाल, कार्तिक साह, पूर्व नगराध्यक्ष पूरन रौतेला, अमित बिष्ट, नितिन रावत, सभासद हेम चन्द्र तिवारी, हाजी कमाल, अब्दुल निजाम, हरेन्द्र प्रसाद शैली, शेखर पाण्डेय आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *