Almora: रानीखेत महाविद्यालय की टीम प्रथम, अल्मोड़ा द्वितीय

— क्विज प्रतियोगिता के जरिये एचआईवी/एड्स पर जागरूकता सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ानाको भारत सरकार के निर्देशानुसार एड्स कार्यक्रम के अन्तर्गत आज सोबन​ सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा…

— क्विज प्रतियोगिता के जरिये एचआईवी/एड्स पर जागरूकता

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
नाको भारत सरकार के निर्देशानुसार एड्स कार्यक्रम के अन्तर्गत आज सोबन​ सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। यह कार्यक्रम युवा वर्ग को जागरूक करने तथा एचआईवी/एड्स से बचाव संबंधी जानकारी देने के उद्देश्य से हुआ। जिसमें रानीखेत की टीम प्रथम व अल्मोड़ा की टीम द्वितीय रही।

प्रतियोगिता में एसएसजे परिसर अल्मोड़ा के 09 एनएसएस स्वयंसेवियों तथा राजकीय महाविद्यालय रानीखेत के 09 एनएसएस स्वयंसेवियों ने हिस्सा लिया। क्विज प्रतियोगिता के लिए 06 टीमें बनाई थी। इनमें से रानीखेत महाविद्यालय से पूजा, विद्या जलाल एवं दीपा रौतेला की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि एसएसजे परिसर अल्मोड़ा से शालिनी तिवारी, प्रेरणा जोशी एवं संजना गोस्वामी की टीम द्वितीय तथा राजकीय महाविद्यालय रानीखेत से बबिता मठपाल, भूमिका व रेनू की टीम तृतीय रही। प्रतियोगिता में एचआईवी/एड्स एवं स्वेच्छिक रक्तदान एवं अन्य विषयों पर आधारित करीब 40 से 50 प्रश्न पूछे गए। प्रतिायोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विजेताओं को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। अन्य प्रतिभागियों को भी प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

प्रतियोगिता में जिला क्षय रोग अधिकारी डा. प्राशु डेनियल, टीबी क्लीनकि अल्मोड़ा की एमओटीसी डा. पूनम भटट, अल्मोड़ा कैंपस की डीएसडब्ल्यू प्रो. इला साह, एनएसएस समन्वयक डा. ममता असवाल, कार्यक्रम अधिकारी डा. डीएस धामी एवं डा. अभिमन्यु तथा जिला कार्यक्रम समन्वयक एनटीईपी कमलेश भट्ट आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *