आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ मनायें ईद व रक्षाबंधन, सोशल डिस्टेंसिंग का रखें ध्यान : दिलीप सिंह बिष्ट

— अनूप सिंह जीना की रिपोर्ट — सुयालबाड़ी। पुलिस चौकी क्वारब के चौकी इंचार्ज दलीप सिंह​ बिष्ट के नेतृत्व में आज चौकी में ईद उल…

— अनूप सिंह जीना की रिपोर्ट —

सुयालबाड़ी। पुलिस चौकी क्वारब के चौकी इंचार्ज दलीप सिंह​ बिष्ट के नेतृत्व में आज चौकी में ईद उल जुहा व रक्षाबंधन पर्व को लेकर बुलाई गई बैठक में नागरिकों को त्योहार मनाने को लेकर आवश्यक दिशा—निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि त्योहार का मौका आपसी प्रेम बढ़ाने व उमंग का होता है। चूंकि इस वक्त देश व प्रदेश कोरोना महामारी की चपेट में है। अतएव अपनी व दूसरे की सुरक्षा का भी खास ध्यान रखें। कोरोना महामारी से बचाव को लेकर शासन से समय—समय पर जारी दिशा—निर्देशों का अनुपालन किया जाये। यदि लॉक डाउन का आदेश आये तो त्योहारों में एक—दूसरे को बधाई संदेश मोबाइल के माध्यम से ही दिए जायें। कोशिश करें कि त्योहार अपने घर पर ही मनायें तथा अनावश्यक भीड़—भाड़ न करें। इस अवसर पर आनंद राणा, जीवन नाथ गोस्वामी, देवनाथ गोस्वामी भी मौजूद थे।
इधर चौकी इंचार्ज के नेतृत्व में आज यातायात नियमों का अनुपालन करवाने के सख्त आदेशों के अनुक्रम में 15 वाहनों का चालान किया गया। साथ ही बगैर मॉस्क पहने चलने वाले लोगों व अनावश्यक भीड़ जमा करने वालों को सख्त चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में नियमों का उल्लंघन कर अपना व दूसरे का जीवन खतरे में डालने की इजाजत किसी को नही दी जायेगी। इधर आज क्वारब चौकी में सैनेटाइजिंग का कार्य भी हुआ। इस मौके पर आम लोगों को जागरूक भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *