बच्चों के बेहतरीन प्रदर्शन पर जश्न का माहौल
जानिए किन विद्यालयों में रहे टॉपर छात्र—छात्राएं
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
Live CBSE 10th Result : हाईस्कूल परीक्षा में जनपद के बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। सीबीएसई बोर्ड के तमाम स्कूलों में आज जश्न का माहौल देखा गया। अव्वल रहे छात्र—छात्राओं व उनके शिक्षकों एवं अभिभावकों को तमाम लोग शुभकामनाएं दे रहे हैं।
कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल कठायतबाड़ा के नवनीता परिहार 98.4 प्रतिशत अंक के साथ टॉपर रही। अर्जुन बिष्ट ने 95 तथा निलांजना बिष्ट व गुंजन ऐठानी ने 94.2 प्रतिशत अंकों के साथ क्रमश: द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रबंधक मोहन चंद्र पांडे, जगदीश पांडे, शंकर पांडे तथा एनबी भट्ट ने सफलता का श्रेय शिक्षकों को दिया।

महर्षि विद्या के सुदर्शन पाठक 95.8, हिताशी परिहार 97.8, स्नेहा परिहार व प्रकाश सिंह राठौर 87.4 प्रतिशत अंकों के साथ क्रमश: प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय रहे।
जिम कार्बेट में लक्षिता कोरंगा 93.2, चिरंजीव आगरी 93, सुरजय टम्टा 89.8, केवि बागेश्वर निश्चय 94.6, तनिष्क 94, लावान्या 92.6, कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल गरुड़ राहुल फर्स्वाण 96.4, याशिका धौनी 93.4, अभिनव पांडे 90 प्रतिशत, केंद्रीय विद्यालय कौसानी के हर्षित पांडे, 94.2, नमन तिवारी 91.4, नेहा पांडे 90.8, सेंट एडम्स गरुड़ के रुद्रांक्ष बिष्ट 97.6, निर्मला कांडपाल 94.4, नितिका बिष्ट 94, प्रज्ञा भाकुनी 93.4 तथा परिधि नेगी ने 91.4 अंक प्राप्त किए।
आनंदी एकेडमी की कामाख्या उपाध्याय 96.8, निष्ठा भट्ट 93.2, नवनीत कांडपाल 91.8, गौरव परिहार 90.6, रिया कालाकोटी ने 90.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। जवाहर नवोदय विद्यालय सिमार की लावन्या राणा 96.3, गुंजन खेतवाल, जानवी मिश्रा 92.16, विद्यांजलि टाकुली 91, कंचन कुमार 90.83 प्रतिशत अंकों के साथ क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।