गरुड़: गांव में लगा कैंप, 56 मरीजों का स्वास्थ्य जांचा

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: गरुड़ ब्लाक के राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय सिरकोट के तत्वाधान में लस्करखेत गांव में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। इस मौके पर 56…

गांव में लगा कैंप, 56 मरीजों का स्वास्थ्य जांचा

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: गरुड़ ब्लाक के राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय सिरकोट के तत्वाधान में लस्करखेत गांव में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। इस मौके पर 56 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

आयुष मंत्रालय के आयुषमान भव: कार्यक्रम के अंतर्गत आयुष मेला (निःशुल्क एक दिवसीय होम्योपैथिक शिविर) का आयोजन किया गया। जिसमें प्रभारी चिकित्साधिकारी राहोचि सिरकोट डॉ० पंकज पंत, फार्मासिस्ट सुरेंद्र कुमार, बहुउद्देशीय कर्मी हरीश चंद्र ने 56 मरीजों का स्वास्थ परीक्षण व आवश्यकतानुसार रक्त परीक्षण कर औषधि वितरित की। लोगों को लाइफस्टाइल व आहार विहार व डेंगू से संबंधित जानकारी दी गई। योग अनुदेशक मुकेश चंद्र ने योगाभ्यास के उपरांत योग से संबंधित जानकारी दी। इस दौरान ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार राठी, सीएचओ अंकिता किरमोलिया, नेहा बंगारी, अनिल कुमार, मीना देवी, आशा कार्यकर्ता मंजू आगरी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री जानकी देवी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *