हल्द्वानी : कोटाबाग में लगा शिविर, मौके पर हुआ लोगों की समस्याओं का समाधान

कोटाबाग/हल्द्वानी। सरकार जनता के द्वार के तहत बुधवार को राजकीय इन्टर कालेज कोटाबाग में प्रदेश अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक बंशीधर भगत की अध्यक्षता में बहुउददेशीय…

















कोटाबाग/हल्द्वानी। सरकार जनता के द्वार के तहत बुधवार को राजकीय इन्टर कालेज कोटाबाग में प्रदेश अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक बंशीधर भगत की अध्यक्षता में बहुउददेशीय शिविर आयोजित हुआ। शिविर में सम्बोधित करते हुए हुए भगत ने कहा कि बहुउददेशीय शिविर आयोजन का मुख्य उददेश्य जनता की समस्याये उनके क्षेत्र में ही जाकर समाधान करना है। उन्होंने कहा जनता योजनाओं की जानकारियां लें तथा सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठायें। उन्होंने कहा कि बहुउददेशीय शिविर में चिकित्सा विभाग के सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सक आये हुये हैं उनसे मरीज अपनी जांच कराये तथा दिव्यांग अपने प्रमाण पत्र बनवा लें, ऐसे शिविर बार-बार नही लगते इसलिए इसका पूर्ण लाभ उठायें। भगत ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि शिविर में जनता द्वारा उठाये गई समस्याओं को गम्भीरता से लें तथा उनका त्वरित निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कोटाबाग के सोंनजाला के तोक नाथुवाला में तथा हल्द्वानी विकास खण्ड के ग्राम सभा आनन्दपुर के ग्राम हरिपुर कुंवरसिह में जल्द बनेंगे मिनी स्टेडियम। भगत ने कालाढूगी मिनी स्टेडियम निर्माण में वन विभाग एवं खेल विभाग के मध्य आ रही दिक्कतो को एक माह के भीतर निस्तारित करने के निर्देश प्रभागीय वनाधिकारी व खेल अधिकारी को दिये।

बहुउददेशीय शिविर में विधायक बंशीधर भगत व जिलाधिकारी सविन बंसल द्वारा मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से आर्थिक सहायता चैक रेवती देवी, रमेश राम, बलविन्दर सिह, खष्टीदेवी, ज्ञान प्रकाश को 10-10 हजार व नीमा रखोलिया को 1.10 लाख के चैक वितरित किये गये साथ ही बोर्ड परीक्षा में टॉपर हाईस्कूल में प्रियांशु गोस्वामी, दिव्यांश कुमार, विनीत आर्य व इन्टर में करूणा बुधलाकोटी व तृप्ति जखवाल को प्रशस्ति पत्र दिये गये। मेघावी बालिकाओं को प्रोत्साहित करने हेतु बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के अन्तर्गत करूणा बुधलाकोटी को 20 हजार, विनीता आर्या व तृप्ति जखवाल को 10-10 हजार नकद पुरस्कार दिया गया तथा उत्कृष्ट खेल के लिए आरती को 1801 रूपये का नगद पुरस्कार दिया गया। शान्ति स्वयं सहायता समूह कल्याणपुर की अध्यक्षा दीपा देवी व हिमानी स्वंय सहायता समूह नथुवाजाला की अध्यक्षा संगीता देवी को 1-1 लाख के सीसीएल चैक विधायक व जिलाधिकारी द्वारा वितरित किये गये। शिविर में बेटी बचाओ-बेटी पढाओ योजना के अन्तर्गत वॉल पेंटिग प्रतियोगिता में दीपक मेहरा ग्रुप प्रथम को तीन हजार, पारस बिष्ट गु्रप द्वितीय को दो हजार तथा प्रियंका गजरौला ग्रुप तृतीय को पन्द्रह सौ तथा अन्य चार ग्रुपों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में एक-एक हजार रूपये की नगद धनराशि दी गई साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनबाडी कार्यकत्री प्रीति रस्तोगी को तीन हजार, हेमा, देवकी, बिमला को दो-दो हजार रूपये नगद धनराशि पुरस्कार स्वरूप दी गई। शिविर में बच्चों को स्वच्छता किट भी वितरित किये गये।

शिविर में 127 समस्यायें आर्थिक सहायता, सडक,पानी, बिजली, शिक्षा, रोजगार, कृषि, चिकित्सा अन्य निर्माण सम्बन्धी समस्यायें पंजीकृत हुई। आधे से अधिक समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया गया। शेष समस्याये सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को त्वरित निस्तारण हेतु भेजे गये।

जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि जनपद में शिविरों के माध्यम से आम जनता को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुनकर मौके पर निराकरण कर रहे हैं। उन्होंने जनता से शिविरो का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे क्षेत्रों मे जाकर जनता की समस्यायें सुने व उनका मौके पर ही निराकरण भी करें।

शिविर में ब्लाक प्रमुख रवि कन्याल, ज्येष्ठ प्रमुख शशि डंगवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष कालाढूगी पुष्कर कत्यूरा, महामंत्री कमल नयन जोशी, गोपाल रावत, विनोद बधानी, ताराचन्द्र पाण्डे,प्रताप बोरा, अभिभावक संघ अध्यक्ष पूरन बुडलाकोटी, प्रधान सगठन अध्यक्ष हीरा बल्लभ बधानी, प्रभागीय वनाधिकारी चन्द्रशेखर जोशी, उपजिलाधिकारी गौरव चटवाल, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी,एपीडी संगीता आर्या, जीएडीआईसी विपिन कुमार, मुख्य कृषि अधिकारी डी कुमार, मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता, एसीएमओ डा. रश्मि पंत, जिला आयुर्वेद अधिकारी डा. एमएस गुंज्याल, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन, एलडीएम एमएस जंगपांगी,डीपीओ अनुलेखा बिष्ट,श्रम अधिकारी मीनाक्षी काण्डपाल, प्रोवेशन अधिकारी व्योमा जैन सहित अनेक अधिकारी एवं गणमान्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *