पुलिस भर्ती: दो दिनों में 528 में से 369 ने पाई सफलता

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ापुलिस लाईन अल्मोड़ा में उत्तराखंड पुलिस/फायरमैन आरक्षी भर्ती के तहत चल रही शारीरिक दक्षता परीक्षा में गत वृहस्पतिवार को 400 में से 271…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
पुलिस लाईन अल्मोड़ा में उत्तराखंड पुलिस/फायरमैन आरक्षी भर्ती के तहत चल रही शारीरिक दक्षता परीक्षा में गत वृहस्पतिवार को 400 में से 271 अभ्यर्थी शामिल हुए। जिनमें से 197 सफल रहे। गत दो दिनों में 528 में 369 अभ्यर्थियों ने सफलता पाई।

पढ़िये ख़बर — Click – ​पाक से राजस्थान होते हुए उत्तराखंड पहुंची ‘HEATWAVE’

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय के निर्देशन में चल ही शारीरिक दक्षता परीक्षा में 2 जून, 2022 को 97 युवतियां व 174 युवक शामिल हुए। इनमें से 69 युवतियां व 128 युवक सफल रहे। एक अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान चोटिल हो पड़ा, जिसे परीक्षा के लिए मौका देते हुए अगली तिथि प्रदान की जाएगी।

इससे पहले दिन यानी 01 जून 2022 को 400 में से 257 अभ्यर्थी परीक्षा देने आए। इनमें से 172 ने सफलता पाई। इन सफल अभ्यर्थियों में से 52 महिला व 120 पुरुष अभ्यर्थी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *