हल्द्वानी : गला घोंटकर की थी अफसाना की हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि

हल्द्वानी समाचार | बुधवार को निलियम कॉलोनी मार्ग पर नीलांचल कॉलोनी फेस-5 स्थित फार्म नंबर-3 में मृत मिली अफसाना को गला घोंटकर मारा गया था।…

Haldwani: Police on high alert mode regarding encroachment on Nazul land.

हल्द्वानी समाचार | बुधवार को निलियम कॉलोनी मार्ग पर नीलांचल कॉलोनी फेस-5 स्थित फार्म नंबर-3 में मृत मिली अफसाना को गला घोंटकर मारा गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई है। मृतका के फरार चल रहे पति सौरभ के पकड़े जाने के बाद ही महिला की हत्या का राज खुल सकेगा। वह दो बेटियों अलीशा (5 वर्ष) और इबरा (3 वर्ष) को अपने साथ ले गया है, जिनकी जान को भी खतरे की आशंका है। पुलिस मृतका के पति की गिरफ्तारी के लिए यूपी के कई शहरों में दबिश दे रही है।

मूल रूप से रुद्रपुर के वार्ड नंबर-14 की सुभाष कॉलोनी निवासी सौरभ राज की पत्नी अफसाना उर्फ आस्था का शव बुधवार (10 अप्रैल) को टीपी नगर पुलिस चौकी क्षेत्र में नीलांचल कॉलोनी फेस-5 स्थित फार्म नंबर-3 में गंगाराम मौर्य के मकान में मिला था, अफसाना यहां 29 फरवरी से किराए पर रह रही थी। गुरुवार को दो डॉक्टरों के पैनल ने शव का पोस्टमार्टम किया। इसकी वीडियोग्राफी भी कराई गई। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने महिला का शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। देर शाम आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पुलिस के शक पुख्ता कर दिया। एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई है। इधर, फरार चल रहे हत्यारोपी अफसाना के पति सौरभ राज की पुलिस तलाश कर रही है। छानबीन में उसके अक्सर आगरा जाने-आने के सुराग मिले हैं। पुलिस की पांच टीमें यूपी के अलग-अलग शहर में रवाना की गई हैं। इस घटना के संबंध में पुलिस को अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है।

आरोप सिद्ध के लिए साक्ष्य जुटा रही पुलिस

जिस कमरे में अफसाना उर्फ आस्था का शव मिला, वहां खून भी बिखरा था। फॉरेंसिक टीम ने इसका सैंपल जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा है। आशंका जताई जा रही है कि कमरे में पड़ा खून कहीं हत्यारोपी सौरभ राज का तो नहीं था। जिस हालत में महिला का शव मिला, उससे अंदेशा जताया जा रहा है कि घटना से पहले संघर्ष हुआ हो और उसी में हत्यारोपी को भी चोट आई हो। वहीं पुलिस ने आरोपी सौरभ राज की बहन से भी पूछताछ की। पूछताछ में पता चला कि बीती 8 अप्रैल को अफसाना का फोन सौरभ की बहन को आया था।

फोन पर सौरभ के मरने की बात, लाश मिली अफसाना की

सौरभ राज की बहन नीतू से भी पुलिस ने पूछताछ की। पता चला कि अफसाना ने 8 अप्रैल की सुबह नीतू को फोन किया था। साथ ही गुस्से में कहा कि उसका भाई मर गया है और यहीं पड़ा है। इस पर नीतू ने भी गुस्सैल होते हुए जबाव दिया कि अपने भाई से मुझे कोई मतलब नहीं है। उसे वहीं फूंक दे। कहा कि इसके बाद न फोन आया न ही उसने किया। बताया कि बुधवार को उसे पुलिस से पता चला कि अफसाना कमरे में मरी पड़ी है।

पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है। अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिली है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग पांच टीमों का गठन किया गया है। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा। साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। पीएन मीणा, एसएसपी, नैनीताल

हल्द्वानी Update : किराए के कमरे में मिला महिला का खून से लथपथ शव, पति बच्चों सहित फरार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *