सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः नगर के माल रोड स्थित गोविंद फ़ोटो स्टूडियो के मालिक कैलाश चन्द्र तिवारी का हृदयाघात से असामयिक निधन हो गया। वह महज 48 वर्ष के थे। जिनका कल गुरुवार को सरयू-गोमती संगम तट पर किया जाएगा।
नगर के व्यवसायी कैलाश चन्द्र तिवारी रोज की तरह अपनी दुकान में बैठे थे। बुधवार अपराह्न अचानक उन्हें हार्ट अटैक आ गया। आनन-फानन में आसपास के अन्य दुकानदार उन्हें जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। श्री तिवारी अपने पीछे पत्नी सहित दो बच्चों को रोता बिलखता छोड़ गए। उनके निधन पर व्यापार संघ अध्यक्ष कवि जोशी, मनोज ओली, भुवन जोशी, डीके डालाकोटी, गुड्डू हरड़िया, प्रमोद तिवारी, मनीष जखवाल, राजेन्द्र परिहार, नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल, इंद्र सिंह परिहार, दलीप सिंह खेतवाल, दीपक पाठक, कांग्रेस जिलाध्यक्ष भगत डसीला, भाजपा जिलाध्यक्ष इंद्र सिंह फर्स्वाण, पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, गौरव दास आदि ने गहरा शोक व्यक्त किया है।