बागेश्वरः झूठी सूचना देकर रात पुलिस दौड़ा दी गांव

👉 झूठी सूचना देकर फजीहत कराना युवक को पड़ा महंगा सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः यहां युवक ने मकान ध्वस्त होने की झूठी सूचना देकर मंगलवार रात…

झूठी सूचना देकर रात पुलिस दौड़ा दी गांव

👉 झूठी सूचना देकर फजीहत कराना युवक को पड़ा महंगा

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः यहां युवक ने मकान ध्वस्त होने की झूठी सूचना देकर मंगलवार रात पुलिस की फजीहत करा दी। मगर उसे ऐसा करना महंगा पड़ा। जांच में सूचना झूठी पाई गई, तो उसके बाद युवक के विरुद्ध कार्रवाई की गई और बाद में उसकी काउंसिलिंग कराई गई और भविष्य ऐसा नहीं करने की सख्त हिदायत दी।

हुआ यूं कि करासीबूंगा गांव से युवक महेंद्र सिंह ने डायल 112 पर झिरौली थाना पुलिस को गत मंगलवार रात सूचना दी कि मकान ध्वस्त हो गया। आननफानन में थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी दलबल के साथ करासीबूंगा गांव पहुंचे। वहां जाकर पता चला कि सूचना देने वाला लिंटर वाले मकान में रहता है। उसके बगल में पुरान एक मकान है। जिसका कुछ हिस्सा पूर्व में स्वयं उसने तोड़ दिया था। जिसमें उसके जानवर बंधे थे। मकान को वर्षा से नुकसान भी नहीं हुआ था।

युवक द्वारा पुलिस को गुमराह करने की नियत से झूठी काल की गई थी। पुलिस ने उसकी काउंसिलिंग की और उसे भविष्य में इस तरह की झूठी काल नहीं करने को कहा गया। उसके खिलाफ धारा 81 पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।

One Reply to “बागेश्वरः झूठी सूचना देकर रात पुलिस दौड़ा दी गांव”

  1. Jo bhi karyawahi huyi wah toh theek hai. Per uska nakad challan hua ya nahin. Nakad challan hone pe counseling ki zarurat nahin padti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *