Bageshwar News: दिल्ली में कारोबार और कोरोनाकाल में संकटग्रस्त लोगों की मदद को पहुंचे अपने पहाड़, जगह—जगह राशन किट बांट रहे समाजसेवी भैरव नाथ टम्टा
दीपक पाठक, बागेश्वर
कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लगे कोविड कर्फ्यू के चलते अधिकतर लोगों को काम नहीं मिल पा रहा है। कई परिवार संकट में आ गए हैं, ऐसे संकटग्रस्त परिवारों व लोगों की मदद को समाजसेवी आगे आए हैं। इन्हीं में शुमार हैं गरुड़ तहसील के वरिष्ठ समाजसेवी भैरव नाथ टम्टा। जो गरुड़, बागेश्वर और खरेही क्षेत्र में जरूरतमंदों, असहाय और गरीबों को राशन किट आदि वितरित कर रहे हैं, हालांकि युवा कांग्रेस, पुलिस और अन्य संगठन लोगों की मदद कर रहे हैं।
गरुड़ तहसील क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी भैरव नाथ टम्टा इस बीच जिले में हैं। उनका कारोबार दिल्ली में है और पहाड़ के प्रति उनका अथाह प्रेम कम नहीं है। गुरुवार को उनकी टीम ने भोनियाधारा, देवीधार, स्वार्गश्रम आदि स्थानों पर राशन आदि वितरित किया। उन्होंने कहा बताया कि 45 निर्धन परिवारों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं भी सुनी। उन्हें राशन किट प्रदान किया और भविष्य में भी मदद करने का भरोसा दिया।
इसके अलावा गरुड़, जौलकांडे, खरेही आदि क्षेत्रों के जरूरतमंदों को भी वह लगतार मदद कर रहे हैं। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष बबलू नेगी ने कहा कि यह मदद लगातार जारी रहेगी। टम्टा ने अपनी टीम बनाई है। जिसका हिस्सा वह भी हैं और जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाई जा रही है। इस दौरान कांग्रेस के नगर अध्यक्ष धीरज कोरंगा, प्रकाश, इंद्र सिंह आदि मौजूद थे।
Almora : रा.ज.सेवा समिति ने 32 पर्यावरण मित्रों को किया सम्मानित, पालिकाध्यक्ष ने की भरपूर सराहना
10वीं-11वीं के नंबरों के आधार पर बनेगा CBSE Board का रिजल्ट, नतीजों की तारीख भी घोषित
Uttarakhand : खाई में समाया मैक्स वाहन, तीन लोगों की दर्दनाक मौत