👉 संचार सेवा बुरी तरह प्रभावित, जन—जन परेशान
👉 उपभोक्ताओं ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिले की बीएसएनएल संचार सेवा फिर ढेर हो गई है। जिसके कारण कार्यालय, बैंक व पोस्ट आफिस का काम बाधित हो रहा है। ऑनलाइन कारोबार से जुड़े व्यापारियों को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है। गुस्साए उपभोक्ताओं ने संचार सेवा जल्द दुरूस्त नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी।
जनपद मुख्यालय सहित कपकोट, कांडा गरुड़ तहसील क्षेत्र के अधिकांश इलाकों में बीएसएनएल की संचार सेवा लचर हो गयी है। ऐसे में सेवा बाधित होने से लोगों की दिक्कतें बढ़ जाती है। शुक्रवार की रात से नगर पंचायत कपकोट सहित ग्रामीण क्षेत्रों की संचार सेवा ठप है। जिसके कारण लोगों के मोबाइल शोपीस बने हैं। इंटरनेट व ब्रॉडबैंड ठप होने से सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों का कामकाज बाधित हो गया है। बैंक और पोस्टऑफिस में भी काम नहीं हो रहा है। जिसके कारण दूरस्थ क्षेत्रों से कार्यालयों में जरूरी काम निपटाने के लिए आ रहे लोगों को भारी दिक्कत हो रही है। नेट ठप होने से ऑनलाइन कारोबार से जुड़े व्यापारियों को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
व्यापार मंडल अध्यक्ष शेर सिंह ऐठानी, प्रकाश जोशी, बसंत बिष्ट, खीम सिंह, प्रवीण सिंह, गोविद सिंह, आनंद शाही आदि ने विभाग से जल्द संचार सेवा को दुरुस्त करने की मांग की। कहा कि समस्याओ का निदान नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन होगा। इधर, जूनियर टेलीकाम आफिसर गौरव ने कहा कि हरसीला के पास लाइन खराब हुई है। मरम्मत का काम चल रहा है। शीघ्र संचार सेवा बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है।