अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन ‘कॉप—27’ में हिस्सा लेने ‘मिस्र’ को चले अल्मोड़ा के भाई—बहन

— 6 से 18 नवंबर तक ‘शर्म अल शेख’ में होगा सम्मेलन सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाअल्मोड़ा निवासी भाई—बहन जन्मेजय व स्निग्धा मिस्र रवाना हो गए हैं।…

— 6 से 18 नवंबर तक ‘शर्म अल शेख’ में होगा सम्मेलन

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अल्मोड़ा निवासी भाई—बहन जन्मेजय व स्निग्धा मिस्र रवाना हो गए हैं। जहां शर्म अल शेख में 6 से 18 नवंबर तक जलवायु परिवर्तन विषय पर हो रहे अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन ‘कॉप—27’ में हिस्सा लेंगे। मालूम हो कि जन्मेजय व स्निग्धा राजकीय संग्रहालय अल्मोड़ा की पूर्व प्रभारी स्व. मंजू तिवारी व उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी के पुत्र—पुत्री हैं। जन्मेजय यहां राजकीय संग्रहालय में सेवारत हैं जबकि स्निग्धा नैनीताल हाईकोर्ट में अधिवक्ता हैं।

जलवायु परिवर्तन पर मिस्र के शर्म अल शेख में हो रहे अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन ‘कॉप—27’ में भाग लेने के लिए आज दोनों भाई—बहन दिल्ली से रवाना हो गए हैं। यह सम्मेनल संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क ऑफ क्लाइमेट चेंज कॉन्फ्रेंस UNFCC द्वारा आयोजित किया जा रहा है। ज्ञातव्य है कि ग्लोबल वार्मिंग व जलवायु परिवर्तन पर दुनिया की सरकारों एवं नागरिक समाज की चिंताओं पर विचार विमर्श का सर्वोच्च मंच है। शर्म अल शेख रवाना होने से पहले इन युवाओं ने कहा कि सम्मेलन के दौरान भारत और दुनिया के अन्य क्षेत्रों से सम्मेलन में पहुंचने वाले युवाओं के साथ मिलकर इस वैश्विक समस्या के हल की दिशा में आगे बढ़ने के लिए एकजुटता से प्रयास करेंगे।

जन्मेजय ने कहा कि सामाजिक विकास का लक्ष्य पर्यावरणीय व सामाजिक न्याय के बिना पूरा नहीं हो सकता। इसके लिए सरकारों के साथ समुदायों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सार्थक प्रयास जरूरी हैं। इन युवाओं ने कहा कि सम्मेलन में भारत जैसे विकासशील देशों की समस्याओं को भी सामने लाने का प्रयास किया जाएगा। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि इन ये दोनों भाई—बहन गत वर्ष ग्लास्को आयरलैंड में हुए ‘कॉप 26’ में भागीदारी कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *