सावधान! सिर्फ सड़क ही नहीं, गली—कूचों व रास्तों पर गढ़ी है पुलिस की नजर

— अल्मोड़ा जिले में एसएसपी राय के निर्देश पर बढ़ी सतर्कता— ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि’ मिशन के तहत गली—रास्तों में औचक चेकिंग सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा सावधान!…

— अल्मोड़ा जिले में एसएसपी राय के निर्देश पर बढ़ी सतर्कता
— ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि’ मिशन के तहत गली—रास्तों में औचक चेकिंग

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

सावधान! मुख्यमंत्री के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” मिशन को साकार करने के लिए जिले में पुलिस ने कदम उठा लिये हैं। एसएसपी प्रदीप कुमार राय के निर्देश पर पुलिस का अब गली—कूचों में भी पहरा बढ़ गया है। पुलिस की निगाह चप्पे—चप्पे पर गढ़ी है, ताकि नशा तस्कर, नशेड़ी व अराजक तत्व नजर आएं और उनके खिलाफ कार्यवाही हो सके। ऐसे ही सख्त निर्देश एसएसपी ने दिए हैं।

इसी सिलसिले में सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद ने कोतवाल राजेश यादव, एसएसआई सतीश चंद्र कापड़ी, पुलिस, एसओजी व एएनटीएफ के जवानों को साथ लेकर नगर के होटलों, ढाबों, गली मोहल्लों व सुनसान स्थानों पर जाकर औचक चेकिंग की। ता​कि जहां नशा तस्कर, नशेड़ी मिलें या अराजकता फैलाने वाले मिलें, तो कार्यवाही की जा सके। उन्होंने टीम के साथ गलियां, सीढ़ी युक्त मार्गों, स्कूल ग्राउंड, एनटीडी, चीनाखान, हीराडुंगरी, एडम्स स्कूल, झिझाड़, बावन सीढ़ी, धारानौला, राजपुरा, नियाजगंज, चौघानपाटा, कलेक्ट्रेट मार्ग, जीआईसी अल्मोड़ा, रैमजे इंटर कॉलेज आदि स्थानों में लगातार औचक चेकिंग की और अभियान जारी रखने का निर्णय लिया है। हालांकि इस दौरान ऐसा कुछ मिला नहीं। जहां युवा मिले, उनसे पूछताछ भी हुई और जागरूक किया​ कि नियम विरुद्ध गतिविधियों से बचें।

उधर रानीखेत नगर में प्रभारी निरीक्षक नासिर हुसैन, एसएसआई सुनील सिंह बिष्ट कोतवाली रानीखेत व पुलिस बल ने नगर के लोअर माल रोड, शिव मन्दिर मार्ग, जरूरी बाजार, खड़ी बाजार, कुरैशी मोहल्लियान एवं घिंघारीखाल अल्मोड़ा रोड में विभिन्न होटल/ढाबों एवं गली—मौहल्लों, एकान्त स्थानों एवं एकांत रास्तों पर चेकिंग की। दूसरी ओर थानाध्यक्ष लमगड़ा जसविंदर सिंह, थानाध्यक्ष दन्या सुशील कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष सोमेश्वर धर्म सिंह द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों मे नशे के विरूद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *