हल्द्वानी-रुद्रपुर के 2-2, चंपावत का 1 व्यक्ति अपहरण फिरौती के मामले में गिरफ्तार

उधमसिंहनगर| उत्तराखंड की उधम सिंह नगर जिले की पुलिस ने पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। ये पांचों हल्द्वानी के हीरा नगर, काठगोदाम और चंपावत…


उधमसिंहनगर| उत्तराखंड की उधम सिंह नगर जिले की पुलिस ने पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। ये पांचों हल्द्वानी के हीरा नगर, काठगोदाम और चंपावत जिले लोहाघाट व रुद्रपुर सुभाष कॉलोनी के रहने वाले है। इन पर अपहरण कर फिरौती मांगने का आरोप है। पुलिस ने पांचों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं।

चलिए खबर विस्तार से पढ़ते है…..

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार 17 जनवरी को नादिर अली पुत्र अकबर अली करतारपुर रोड गदरपुर थाना रुद्रपुर निवासी ने थाना रुद्रपुर में दी तहरीर में बताया कि 17 जनवरी को 11:35 बजे मेरे भाई के मोबाइल नम्बर से मेरे नंबर पर कॉल आई कि मैं संदीप पाटनी पुलिस वाला रुद्रपुर से बोल रहा हूँ तेरा छोटे भाई नूर अली को हम लोग सूरजपुर गदरपुर से किडनैप कर ले गए है, पांच लाख रुपये लेकर आजा तेरे भाई को छोड़ देंगे। मैंने कहा मैं गरीब आदमी हूं 5 लाख रुपए नहीं दे सकता मेरे पास पिताजी के इलाज के लिए पचास हजार रुपये है वहीं दे सकता हूँ। बाते करते करने बड़ी मुश्किल से पचास हजार रुपये पर माने और संदीप पाटनी ने कहा कि 50,000/ लेकर काशीपुर रोड ब्रिज ओवर के नीचे हमे पैसे दे जाओ और अपने भाई को ले जाना और धमकी दी कि किसी को साथ लाये तो तुम्हारे भाई को गोली से मार देंगे। आगे पढ़े…

मैं बहुत डर गया था। मैं अपने दो भाई जाफर और मुजाफर को लेकर काशीपुर रोड ओवर ब्रिज के नीचे गया मैंने अपने भाइयों को पीछे ही खड़ा कर दिया। वहा पर 6 लोग थे जैसे ही मैंने संदीप पाटनी को पचास हजार रुपए दिये तो उसने मेरे भाई को छोड़ दिया। जब हम लोग चिल्लाए तो आसपास के लोगों की मदद से उनमें से दो लोगों को पकड़ लिया। हमने उनसे नाम पूछा तो उन्होंने अपना नाम नेपाल सिंह व राज चौधरी बताया अन्य लोगों के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया हमारे साथ विजय नेगी, सुमित नेगी, भूपेन्द्र सिंह, संदीप पाटनी पुलिस वाला बताया। जिन्हें हम लोग कोतवाली रुद्रपुर लेकर आये है। इस सूचना के आधार पर थाना रुद्रपुर में एफआईआर नंबर 39/2023 धारा 36 ए आईपीसी पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना वरिष्ठ उप निरीक्षक के.सी. के सुपुर्द की गई। थाने लाये नेपाल सिंह, राज चौधरी को पुलिस ने हिरासत में लिया। आगे पढ़े…

इधर एसएसपी ने शीघ्र टीम गठन कर कार्रवाई के निर्देश दिए। जिसपर प्रभारी निरीक्षक रुद्रपुर केसी आर्य के नेतृत्व में उप निरीक्षक महेश कांडपाल, उप निरीक्षक अशोक कांडपाल प्रभारी चौकी बगवाड़ा, कांस्टेबल दीप चंद, कांस्टेबल किशन सिंह तथा कांस्टेबल ललित मोहन की टीम का गठन किया गया।

पुलिस टीम ने विवेचना कर साक्ष्य संकलन करते हुए मुखबिरी की सूचना पर 17-18 जनवरी की मध्यरात्रि में ही करीब 12:15 बजे नैनीताल जिले के थाना मुखानी क्षेत्र के भाखड़ा पुल से सुमित धौनी थाना रुद्रपुर, संदीप पाटनी थाना लोहाघाट, विजय सिंह नेगी हल्द्वानी हीरा नगर को फिरौती के 32500/रु. तथा अल्टो कार के साथ गिरफ्तार किया गया। जहां आज बुधवार 18 जनवरी को संदीप पाटनी की निशानदेही पर अपहृत नूर अली और सह अभियुक्त राज चौधरी का मोबाइल फोन बरामद किया गया है, जिससे फिरौती की रकम की बातचीत की जा रही थी। पुलिस पूछताछ में पांचों ने बताया कि लालच के कारण और अपने नशे की आदत के कारण उनके द्वारा यह अपराध हो गया है। वहीं पुलिस फरार अभियुक्त महेन्द्र उर्फ भूपेन्द्र की तलाश कर रही है। आगे पढ़े…

गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम पते

1- सुमित धोनी पुत्र स्व. जमन सिंह धोनी निवासी सवार्टर सुभाष कॉलोनी थाना रुद्रपुर जिला उधम सिंह नगर उम्र 30 वर्ष।
2- नेपाल सिंह पुत्र भीम सिंह निवासी राज्य कॉलोनी ट्राजिट कैम्प रुद्रपुर उम्र 33 वर्ष।
3- संदीप पाटनी पुत्र स्व. प्रीतम कुमार पाल की निवासी ग्राम पांव थाना लोहाघाट जिला चंपावत उम्र 38 वर्ष।
4- विजय सिंह नेगी पुत्र शिवेंद्र सिंह निवासी नेगी VM1-11 हीरा नगर थाना हल्द्वानी जिला नैनीताल उम्र 31वर्ष।
5- राज चौधरी पुत्र जय प्रकाश चौधरी निवासी चांदमारी आदर्श कॉलोनी काठगोदाम हल्द्वानी उम्र 26 वर्ष।

फरार अभियुक्त –
महेन्द्र उर्फ भूपेन्द्र पुत्र नामालूम निवासी चामुण्डा मन्दिर के पास ट्रांजिट कैम्प रुद्रपुर।

उत्तराखंड: रिश्वत लेते हुए महिला पशु चिकित्साधिकारी गिरफ्तार



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *