✍🏿 सेवानिवृत्त केंद्रीय कर्मचारी कल्याण समिति की बैठक
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: अल्मोड़ा नगरपालिका में स्थित विजय जोशी सभागार में आयोजित सेवानिवृत्त केंद्रीय कर्मचारी कल्याण समिति अल्मोड़ा की मासिक बैठक में नगर की समस्याओं से जुड़े मसलों पर गहन मंथन किया और संबंधित अधिकारियों से उन समस्याओं के निराकरण करने की पुरजोर मांग की। बैठक में पारित प्रस्तावों के अनुसार एक ज्ञापन बाद में जिलाधिकारी को दिया गया।
बैठक में सदस्यों ने कहा कि जाखनदेवी सड़क में तीन माह से सीवर लाइन बिछाने का काम चल रहा है, लेकिन अभी तक सड़क सुचारु नहीं हुई। जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने जल्द सड़क पर काम पूरा कर इसे सुचारु करने की मांग उठाई। साथ ही कहा कि बाद में सीवर व पानी के कनेक्शन देने के लिए सड़क खोदनी पड़ेगी, इसलिए बेहतर होगा कि वर्तमान में ही ये कनेक्शन दे दिए जाएं। यह भी कहा गया कि अल्मोड़ा की पटाल बाजार में बुजुर्गों व पर्यटकों के बैठने के लिए कोई स्थान नहीं है। सिर्फ से एक रैमजे कालेज के समीप बैठने की व्यवस्था थी, जो बंद कर दी गई है। इसे खोले जाने की मांग की गई।
इसके अलावा शहर में पूर्व में बने एवं बंद पड़े शौचालयों को खोले जाने, दुर्घटनाओं से बचने के लिए चौघानपाटा से जाखनदेवी तक नो पार्किंग जोन के बोर्ड लगाने की मांग की। वक्ताओं ने कहा कि मनमाने तरह से जहां—तहां वाहन आड़े तिरछे खड़े रहते हैं, जिससे पैदलराही परेशान हैं और दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। समिति के सदस्यों ने बैठक में अस्पतालों में रोगी पर्ची के दाम करने, जन औषधी केंद्र में पर्याप्त दवाएं उपलब्ध कराने और शहर में बंदरों व आवारा कुत्तों के आतंक से जनमानस को निजात दिलाने की पुरजोर मांग की। बाद में समिति की ओर से उक्त समस्याओं के निराकरण के अनुरोध के साथ एक ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष पीसी जोशी व संचालन सचिव आरपी जोशी ने किया। बैठक में महेश चंद्र आर्य, एपी जोशी, डा. पीसी जोशी, नारायण दत्त पांडे, चंद्रशेखर सिंह सिराड़ी, रमेश चंद्र पंत, गणेश सिंह बिष्ट, एनसी जोशी, गंगा सिंह फर्तियाल आदि ने विचार रखे।