बागेश्वर: मतदान पार्टियों व माइक्रो आब्जर्वरों को बूथ आवंटित

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: सामान्य प्रेक्षक राजेश कुमार की उपस्थिति में मतदान कार्मिकों और माइक्रो आब्जर्वरों का अंतिम रेंडमाइजेशन एनआइसी कक्ष में किया गया। रेंडमाइजेशन के…

मतदान पार्टियों व माइक्रो आब्जर्वरों को बूथ आवंटित

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: सामान्य प्रेक्षक राजेश कुमार की उपस्थिति में मतदान कार्मिकों और माइक्रो आब्जर्वरों का अंतिम रेंडमाइजेशन एनआइसी कक्ष में किया गया। रेंडमाइजेशन के बाद अब मतदान पार्टियों और माइक्रो आब्जर्वरों को उनके बूथ आवंटित हो गए हैं।

कार्मिकों को सोमवार को मतदेय स्थलों को जाते समय बूथ का पता चलेगा। रेंडमाइजेशन 188 मतदान पार्टियों के लिए 824 कार्मिकों और 15 वलनरेबल बूथों के लिए माइक्रो आब्जर्वरों का रेंडमाइजेशन किया गया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल, उप निर्वाचन अधिकारी सीएस इमलाल, मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, रिटनिर्ंग आफिसर हरगिरि, प्रभारी अधिकारी कार्मिक संगीता आर्या, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अमित कुमार आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *