देहरादून। बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल के पिता एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामशरण नौटियाल में भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। उन्हें एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया है। नौटियाल परिवार के सभी सदस्य होम आईसोलेट हो गए हैं।
रामशरण नौटियाल ने लगभग एक घंटे पूर्व फेसबुक पर यह जानकारी अपने शुभचिंतकों के बीच साझा की है। जिसमें नौटियाल ने कहा कि शुरुआती लक्षणों के कारण उन्होंने कोरोना टेस्ट करवाया। जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
नौटियाल ने कहा कि वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं और डॉक्टरों की सलाह पर एम्स ऋषिकेश में भर्ती हो रहे हैं। नौटियाल ने फेसबुक पर बताया कि जो भी उनके रोजमर्रा के सम्पर्क में रहे, पूरे परिवार व स्टाफ का तत्काल कोरोना टेस्ट करा लिया गया। जो कि महासू देवता की कृपा से निगेटिव आया है।
उन्होंने शुभचिंतकों से अपील की है कि कोरोना एक वैश्विक महामारी है। आप सभी से भी आग्रह है कि अपना और अपने प्रियजनों का विशेष ध्यान रखें। जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीसी रमोला ने रामशरण नौटियाल में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की है।