HomeAccidentदेहरादून ब्रेकिंग : त्यूनी में दो वाहनों की टक्कर के बाद खाई...

देहरादून ब्रेकिंग : त्यूनी में दो वाहनों की टक्कर के बाद खाई में पलटी बोलेरो, हिमाचल के शिमला के एक व्यक्ति की मौत,सिरमौर निवासी एक घायल

देहरादून। जिले के त्यूनी थाना क्षेत्र में अटाल गांव के पास एक हादसे में हिमाचल के शिमला जिले के नेरवा निवासी एक व्यक्ति की मौत हो गई है। दरअसल संकरे मार्ग पर दो वाहनों की भिड़त के बाद बोलेरो वाहन खाई में जा गिरा, इसी वाहन में मारा गया व्यक्ति भी सवार था। घटना कल की है। पुलि के अनुसार त्यूनी पुलिस को जानकारी मिली की अटाल के पास हादसा हो गया है। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो एक बोलेरो खाई में गिरी हुई मिली। पुलिस के अनुसार दो वाहनो का आपस में टक्कर लगने से एक वाहन बोलेरो मैक्स HP63B1245 अन्यन्त्रित होकर गहरी खाई मे गिर गयी।
ब्रेकिंग हल्द्वानी : रानीबाग का पुल बंद,एक छोर पर दर्द से तड़पती गर्भवती—दूसरे छोर पर 108, टैंपु में ही दिया महिला ने दो जुड़वां बच्चों को जन्म

जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी थी। जिसको पुलिस द्धारा रैस्कयू कर गहरी खाई से बाहर निकाला गया। शव का मौके पर ही पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। अन्य गाड़ी के घायल चालक को 108 के माध्यम से अस्पताल सीएचसी त्यूनी भेजा गया। दोनों तरफ से कोई लिखित तहरीर नही आयी। इस हादसे में हिमाचल के शिमला जिले की नेरवा तहसील के भाटगढ़ निवाी केवलराम की मौत हो गई। जबकि हिमाचल के सिरमौर जिले के अंतरगत आने वाली शिलाई तहसील के मोराड़ गांव निवासी बलवीर हादसे में घायल हुआ है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments