ब्रेकिंग न्यूज : देहरादून से चमोली के घाट जा रही बोलेरो नंदाकिनी में समाई, चालक की मौत, एक ही परिवार के चार सदस्यों समेत सात घायल

देहरादून। चमोली जिले के नंदप्रयाग-घाट मोटर मार्ग पर आज सुबह एक बोलेरो अनियंत्रित होकर नंदाकिनी नंदी में जा गिरी। इस हादसे में वाहन चालक की…


देहरादून। चमोली जिले के नंदप्रयाग-घाट मोटर मार्ग पर आज सुबह एक बोलेरो अनियंत्रित होकर नंदाकिनी नंदी में जा गिरी। इस हादसे में वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कम से कम सात लोग घायल हो गए हैं। घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाट ले जाया गया है। घायलों में आठ व 11 साल की बच्चियों समेत उनके माता पिता भी शामिल हैं।

रुद्रपुर ब्रेकिंग : आईपीएल मैच में सट्टा लगाते गदरपुर के नेता समेत रुद्रपुर के चार नामी लोग गिरफ्तार

मिल रही जानकारी के अनुसार बोलेरो संख्या यूके 07 टीए 5446 अधी रात के बाद देहरादून से घाट के लिए रवाना हुई थी। आज सुबह नंदप्रयाग —घाट मार्ग पर यह वाहन अनियंत्रित होकर नंदाकिनी नदी में जा समाया। हादसे में 30 वर्षीय चालक लुंतरा घाट निवासी प्रकाश सिंह 30 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई।


क्रिएटिव न्यूज एक्सप्रेस की खबरों को अपने मोबाइल पर पाने के लिए लिंक को दबाएं

जबकि अन्य घायलों में लुंतरा गांव निवासी 56 वर्षीय देव सिंह, ल्वाणी निवासी 36 वर्षीय बीना देवी, उनके पति महेंद्र सिंह, उनकी 11 वर्षीय बेटी अंशिका व आठ वर्षीय बेटी ऋषिका, ल्वाणी के ही 35 वर्षीय धीरेंद्र सिंह, लुंतरा के 30 वर्षीय हर्षबर्धन शामिल हैं। घटना की जानकारी मिलते हुए घाट चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाट पहुंचाया। जहां उनका उपचार चल रहा है। मृतक चालक प्रकाश सिंह के शव को पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

अपडेट : नैनीताल से लौट रहीं रुड़की की तहसीलदार का वाहन नहर में समाया, तीनों की मौत, विधानसभा अध्यक्ष ने किया शोक व्यक्त


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *