✒️ साधना केंद्र चितई में बच्चों के विविध संस्कार संपन्न
✒️ घरों में विशेष पूजा अर्चना, लजीज पकवान बने, जौ चढ़ाए
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा/बागेश्वर | बसंत पंचमी का पर्व आज यहां धूमधाम व परंपरागत तरीके से मनाया गया। प्राचीन परंपरानुसार मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना करते हुए जौ की बालियां चढ़ाई गई। वहीं घर-घर में बच्चों को जौ की बालियां पूजी गई। घर की चौखटों पर जौ की बालियां सुख-समृद्धि की कामना के साथ चढ़ाई गईं। अल्मोड़ा के प्रसिद्ध चितई मंदिर परिसर में स्थित गायत्री साधना केंद्र में आज बच्चों के विविध संस्कार कराए गए।
बसंत पंचमी पर चितई में विविध संस्कार
अल्मोड़ा- गायत्री परिवार द्वारा पिछले वर्षों की भांति इस बार भी बसंत पंचमी पर साधना केंद्र चितई में बच्चों के 21 बच्चों के जनेऊ, 25 बच्चों के मुंडन, 25 बच्चों के कर्णभेदन संस्कार मंत्रोचार के बीच संपन्न कराए गए।
बागेश्वर- यहां बसंत पंचमी के मौके पर विधिवत पूजा अर्चना, जौ की बालियां चढ़ाने के अलावा विविध जगहों कार्यक्रम हुए। घरों में विविध पकवान बने और देव मंदिरों में पूजा अर्चना की। प्रेस क्लब समेत विभिन्न स्थानों पर दिन भर कार्यक्रम आयोजित हुए। कुमाऊं में बसंत पंचमी का पर्व विशेष रीति रिवाज से मनाया जाता है। गाय के गोबर में जौ लगाकर उसे देहली में लगाया गया। देव मंदिरों में जौ चढ़ाए गए। बड़े बुजुर्गों ने बच्चों को जौ पूजे और उन्हें अनंत आर्शीवाद दिए। जिले के देव मंदिरों में भी सुबह से पूजा-अर्चना करने वालों का तांता लगा रहा।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बीडी पांडे कैंपस पर मां सरस्वती मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाया। पूजा-अर्चना की। अध्यक्ष उमेश मेहता ने कहा कि कैंपस सभी का परिवार है। ज्ञान के इस दिव्य मंदिर में मां सरस्वती का आर्शीवाद है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भी ज्ञानशील एकता के सिद्धांत पर कार्य कर रहा है। विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। ज्ञान मनुष्य को चरित्रवान बनता है। इस दौरान प्रदेश सह मंत्री सौरभ जोशी, हरेंद्र दानू, खजान सिंह टंगड़िया, रोहित, नितिन गुरुरानी, विक्रम दानू, ललित सिंह, लोकेंद्र, मुन्ना बिष्ट, गौरव, अक्षय आदि उपस्थित थे।
प्रेस क्लब अध्यक्ष चंदन परिहार की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित हुआ। सरस्वती की पूजा की गई। वृक्ष पुरुष किशन मलड़ा ने पुत्रजीवी, सिलिंग, देवदार, बरगद आदि प्रजाति के पौधे भेंट किए। परिसर पर पौधों का रोपण भी किया गया। पीले रूमाल वितरित किए गए। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार रमेश कृषक, अशोक लोहनी, रमेश प्रकाश पर्वतीय, जगदीश उपाध्याय, महीप पांडे, सुंदर सुरकाली, पूरन तिवारी, हरीश नगरकोटी, हिमांशु जोशी, मनोज टंगड़िया आदि उपस्थित थे।
सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कालेज चौरासी में वसंत पंचमी पर विद्यारंभ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए हवन-यज्ञ किया गया। इस दौरान अर्जुन सिंह बनकोटी, प्रधानाचार्य रमेश सिंह असवाल, कैलाश, नीरज, बसंत, हरीश तिवारी, मीना तिवारी आदि उपस्थित थे।