Almora Breaking: रात पुलिस पड़ी पीछे, मगर चकमा देकर चालक फरार

—मारुति 800 से 80 हजार की शराब की तस्करी—शराब बरामद, वाहन सीज, चालक की तलाशसीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा अवैध रूप से अंग्रेजी शराब की तस्करी कर…

—मारुति 800 से 80 हजार की शराब की तस्करी
—शराब बरामद, वाहन सीज, चालक की तलाश
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

अवैध रूप से अंग्रेजी शराब की तस्करी कर रहा मारुति 800 का चालक गत रात्रि पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस के रोकने पर वह वाहन लेकर चल पड़ा और एकांत जगह पर वाहन को खड़ा कर रात के अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। उसके वाहन से 80 हजार रुपये की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई है। पुलिस फरार चालक को तलाश रही है।

मामला चौखुटिया थानांतर्गत का है। हुआ यूं कि गत सोमवार रात्रि चौखुटिया थाना पुलिस को मु​खबिर से सूचना मिली। इस पर चेकिंग पर निकली चौखुटिया थाना पुलिस टीम ने मारूति 800 संख्या-UK 07X 7819 को मासी तिराहे पर रोका, तो चालक जालली रोड में कार को लेकर भाग गया। उसका पुलिस ने सरकारी वाहन से पीछा किया, तो जालली रोड में बिष्ट ऑटोमोबाइल के पास कार चालक सड़क किनारे वाहन खड़ा करके अंधेरे का फायदा उठाकर नौ दो ग्यारह हो गया।

पुलिस ने तलाशी लेने पर कार से कुल 10 पेटियों में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। जिसमें 03 पेटियों में 36 बोतल SOULMATE मार्का, 02 पेटियों में 24 बोतल MCDOWELLS मार्का तथा अन्य 05 पेटियों में 239 पव्वे MCDOWELLS मार्का शराब थी। कुल शराब की कीमत लगभग 80,000 रुपये बताई गई है। बरामदगी के आधार पर अज्ञात कार चालक के विरुद्ध थाना चौखुटिया में आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर लियाा है और कार को सीज करते हुए पुलिस फरार चालक की तलाश में है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत, आरक्षी दीपक व चालक रजनीश वर्मा शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *