बांदा/लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में गुरुवार को यमुना नदी में एक नाव डूबने की दुर्घटना में दो महिलाओं और एक बच्चे की मौत हो गयी तथा कम से कम 17 लोग लापता हैं, जबकि रात भर चले बचाव कार्य के फलस्वरूप 20 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। नाव फतेहपुर से मरका गांव जा रही थी। अब तक तीन शव निकाले जा चुके हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को इस घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को आपदा राहत कोष से चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार के मंत्री रामकेश निषाद और राकेश सचान को घटनास्थल पर तत्काल पहुंचने के निर्देश दिये हैं।

अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश कुमार अवस्थी के कार्यालय से गुरुवार को देर रात दी गयी जानकारी के मुताबिक नाव के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। राहत एवं बचाव कार्य रात में भी जारी रहा। इसके फलस्वरूप नाव में सवार 20 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। इस दुर्घटना में 17 लोग अभी भी लापता हैं।

Raju Srivastava Latest Update: अब भी जिंदगी मौत के बीच लड़ रहे जंग, बहन ने बांधी राखी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here