Bageshwar News: भाजपा सरकार पूरी तरह फेल—बालकृष्ण, कांग्रेस प्रदेश महामंत्री ने सरकार को कोसा

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरकांग्रेस के प्रदेश महामंत्री बालकृष्ण ने कहा कि भाजपा सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है और महंगाई पर सरकार की कोई लगाम…




सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री बालकृष्ण ने कहा कि भाजपा सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है और महंगाई पर सरकार की कोई लगाम नहीं है। आम जनता परेशान है और कर्मचारियों का वेतन व भत्ते में कटौती करके और टैक्सी चालकों का जबरन चालान काटकर सरकारी कोष को बढ़ाने की कोशिश की जा रही है।

शुक्रवार को यहां पत्रकारों से मुखातिब कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री ने कहा कि गरीब और पात्रों को मकान से वंचित कर दिया गया है। किसानों के ऊपर तीन काले कानून थोपे जा रहे हैं। किसान सम्मान निधि देकर उनका अपमान किया जा रहा है। हर घर नल से जल योजना के बाद लोग पानी के लिए वंचित हो गए हैं। मनरेगा को आधार मानकर बीपीएल क्रमांक की सूची से गरीबों को हटा दिया गया है। जिसके कारण वह सरकारी लाभ से भी वंचित हो गए हैं। कहा कि क्षेत्रीय विधायक चंदन राम दास ने घोषणा पत्र में कई दावे किए, लेकिन वह 15 साल के कार्यकाल में भी धरातल पर नहीं उतर सके हैं। सरकार की उज्ज्वला योजना से भी लोग ठगा महसूस कर रहे हैं। रसोई गैस में मिलने वाली सब्सिडी भी समाप्त कर दी गई है और रसोई गैस के दाम भी आसमान छूं रहे हैं। इस दौरान बहादुर सिंह बिष्ट, महेश पंत, किशन कठायत, अर्जुन देव, ललित बिष्ट, गौरव पाठक, गणेश गढ़िया, धीरज कुमार, दीपक कुमार आदि मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *