Someshwar News: कैबिनेट मंत्री पहुंची सोमेश्वर विधानसभा के गांव—गांव, चौपाल लगाकर सुनी समस्याएं, विकास कार्यों के लिए विधायक निधि से धन देने की घोषणा

सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर (अल्मोड़ा)विधानसभा क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम के तहत कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने आज इसलना खाड़ी, लोहना, कांडे व झाड़कोट आदि ग्रामसभाओं का दौरा…

सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर (अल्मोड़ा)
विधानसभा क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम के तहत कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने आज इसलना खाड़ी, लोहना, कांडे व झाड़कोट आदि ग्रामसभाओं का दौरा किया, जहां चौपाल लगाकर जन संवाद किया और ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुईं। उन्होंने लोहना में पंचायत घर के सुधारीकरण के लिए ढाई लाख रुपये तथा कांडे में प्रत्येक मदिर के सौंदर्यीकरण के लिए 60—60 हजार रुपये विधायक निधि से देने की घोषणा की।

ग्रामसभा इसलना खाड़ी के देवी मंदिर में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने लोगों की समस्याओं को सुनते हुए उनका निस्तारण किया। उन्होंने क्षेत्र में विधायक निधि से हुए कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि राशन कार्ड संबंधी समस्याओं का निस्तारण कैम्प लगाकर करवाया जाएगा। दूसरी ओर ग्राम सभा लोहना के पंचायत घर में भी मंत्री ने लोगों की समस्याओं से बारीकी से रूबरू हुईं और पंचायत घर के सुधारीकरण के लिए विधायक निधि से 2.50 लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारी को पेयजल समस्या के निदान के निर्देश दिए।

ग्रामसभा कांडे के पंचायत घर में जन संवाद करते हुए मंत्री ने कालिका मंदिर, गोलू मंदिर, हरजू मंदिर, भूमिया मंदिर, गोल्ज्यू मंदिर सहित प्रत्येक मंदिर के लिये 60-60 हज़ार रुपये विधायक निधि से देने की घोषणा की। इसके बाद मंत्री रेखा आर्य ग्रामसभा झाड़कोट पहुंची। जहां चौपाल लगाकर जन समस्याएं सुनी। उन्होंने स्वयं के विकास कार्य गिनाए और झाड़कोट में बिजली के पोल क्षतिग्रस्त होने पर दूरभाष से एसडीओ को तत्काल विद्युत लाइन दुरूस्त करने के निर्देश दिए।

इस दौरान मंत्री के साथ विधायक प्रतिनिधि भुवन जोशी, ग्राम प्रधाम इसलना खाड़ी पूनम देवी, ग्राम प्रधान लोहना राजेश लोहानी, ग्राम प्रधान कांडे रंजना आर्य, झाड़कोट के प्रधान प्रतिनिधि ओम प्रकाश, मंडल अध्यक्ष भूपाल सिंह रावत, मीडिया प्रभारी ताकुला मोहन सिंह भंडारी, महिला मोर्चा अध्यक्ष दीपा देवी, ग्राम प्रधान वीना ज्योति देवी, पूर्व महिला मोर्चा अध्यक्ष मीना बिष्ट, सोशल मीडिया प्रभारी मदन बिष्ट, अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष प्रकाश राम, विधानसभा संयोजक गजराज भाकुनी, अनुसूचित मोर्चा मंडल महामंत्री गोविंद प्रसाद आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *