Almora News: टीम के साथ राइंका बिरौड़ा पहुंची महिला थानाध्यक्ष

—छात्र—छात्राओं को प्रेरित किया और जानकारियां बांटीसीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ापुलिस के जागरूकता एवं करियर काउंसिलिंग अभियान के तहत आज महिला थानाध्यक्ष अल्मोड़ा बरखा कन्याल अपनी टीम…

—छात्र—छात्राओं को प्रेरित किया और जानकारियां बांटी
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
पुलिस के जागरूकता एवं करियर काउंसिलिंग अभियान के तहत आज महिला थानाध्यक्ष अल्मोड़ा बरखा कन्याल अपनी टीम के साथ निकटवर्ती राजकीय इण्टर कालेज बिरौड़ा में पहुंची। जहां उन्होंने छात्र—छात्राओं को विभिन्न जानकारियां देकर अभिप्रेरित किया और लक्ष्य निर्धारित करने के लिए मार्गदर्शन किया।

उप निरीक्षक बरखा ने विद्यार्थियों को बताया कि आजकल अपराधी प्रवृत्ति तथा संदिग्ध व्यक्ति छोटे बच्चो को अपना निशाना बनाने की कोशिश कर रहे हैंं, क्योंकि कम उम्र के बच्चे कमजोर व नासमझ होते हैं और दूसरों पर जल्दी विश्वास कर लेते हैं। इससे सावधान करते हुए उन्होंने छात्र—छात्राओं को गुड टच व बैड टच की जानकारी दी, ताकि बच्चे मानसिक/शारीरिक शोषण का शिकार होने से बच सकें। उन्होंने छात्र—छात्राओ को अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करने की प्रेरणा देते हुए अनुशासित रहकर कठिन परिश्रम के लिए जोश भरा।

इसके अतिरिक्त विद्यालय में मौजूद छात्र-छात्राओं, अध्यापकों व अभिभावकों को पुलिस टीम ने मानव तस्करी व अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 के अपराधों के प्रति जागरुक किया और कानूनी जानकारी देते हुए लक्ष्य नशा मुक्ति एप, पब्लिक आई एप, गौरा शक्ति एप, साइबर सुरक्षा नंबर 1930, डायल 112, महिला हैल्प लाईन 1090 के बारे में जानकारी दी।एचसीपी पुष्पा नेगी ने महिलाओं को डायल 112, महिला हैल्प लाईन 1090, गौरा शक्ति एप संबंधी पम्पलेट वितरित कर जागरूक किया।

Almora Special: अब पूरे सप्ताह खुलेगा राजकीय जिला पुस्तकालय, समय भी एक घंटा बढ़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *