Big Breaking, Uttarakhand : यहां सड़क पर पलट गया पिकअप, 10 घायल

सीएनई रिपोर्टर
पर्वतीय मार्गों में वाहन दुर्घटनाएं थमने का नाम नही ले रही हैं। आज मंगलवार को रूद्रप्रयाग से एक बड़े हादसे की ख़बर आ रही है। यहां सोनप्रयाग-त्रियुगीनारायण मोटर मार्ग पर एक पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस हादसे में वाहन में सवार दस मजदूरों के गम्भीर रूप से घायल होने की सूचना है।

बताया जा रहा है कि पिकअप में बैठककर मजदूर कहीं जा रहे थे और अचानक असंतुलित होकर वाहन सड़क पर ही पलट गया। जिसके बाद वाहन के नीचे दबे मजदूरों के बीच चीख—पुकार मच गयी। आस—पास मौजूद लोग मदद को दौड़े। इस बीच प्रशासन को भी सूचना दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और पिकअप में फंसे घायलों को बाहर निकाला गया। जिसके बाद सभी घायलों को निकटवर्ती अस्पताल भर्ती किया गया है। फिलहाल इस हादसे को लेकर विस्तृत सूचना का इंतजार है। पुलिस दुर्घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी है।