सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां पुलिस ने तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। जो बिलियर्ड्स का संचालक है। यह आरोप भी है कि उसके द्वारा कोविड कर्फ्यू के नियम के विरुद्ध बिलियर्ड्स का भी संचालन किया जा रहा था। पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया है। इसके अलावा कोविड कर्फ्यू में प्रतिबंधित समयावधि में दुकान खोलने पर एक दुकानदार के खिलाफ भी मुकदमा कायम हो गया है। इनके अलावा पिछले 24 घंटों में कोतवाली अल्मोड़ा की पुलिस ने 82 लोगों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 12,100 रुपये का जुर्माना वसूला है।
हुआ यूं कि कोतवाली अल्मोड़ा की पुुलिस टीम शांति व्यवस्था एवं कोविड—19 नियमों के उल्लंघन की रोकथाम के लिए नगर क्षेत्र में चेकिंग पर निकली थी। इसी दौरान जाखनदेवी स्थित बिलियर्ड्स में इसके संचालक शुभम कुमार टम्टा पुत्र किशोरी लाल टम्टा, निवासी सरकार के आली, लोअर माल रोड अल्मोड़ा के कब्जे से 315 बोर का एक अदद तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। इसके अलावा कोविड कर्फ्यू के बावजूद विलियर्ड्स संचालित किया जा रहा था। कोविड नियमों का उल्लंघन करने और तमंचा रखने के आरोप में शुभम कुमार टम्टा गिरफ्तार कर कोतवाली अल्मोड़ा में धारा—25 आर्म्स अधिनियम व धारा 188, 268, 270 भादवि, 51 बी आपदा प्रबन्धन अधिनियम व 2/3 महामारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कियया करके पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही की है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक अम्बी राम, कांस्टेबल सन्दीप, खुुशाल, मान सिंह व नारायण रावल शामिल थे।
Breaking : अल्मोड़ा में आज शनिवार को मिले 127 नए संक्रमित
नियम तोड़ने पर दुकानदार पर मुकदमा
अल्मोड़ा बेस चौकी प्रभारी उप निरीक्षक नेहा राणा ने चेकिंग के दौरान कोविड कर्फ्यू के चलते निर्धारित समयावधि के बाद तक दुकान खुली रखने पर भुवन चंद्र कांडपाल पुत्र रमेश चंद्र कांडपाल जल निगम कालोनी खोल्टा अल्मोड़ा के खिलाफ धारा 188, 506 भादवि, 51बी आपदा प्रबन्धन अधिनियम एवं 2/3 महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोप है कि पुलिस टीम ने समझाकर दुकान बंद करने को कहा, मगर इसके बाद भी आदेश का पालन नहीं हुआ। उल्टा पुलिस कर्मियों को धमकी दी।
82 के खिलाफ कार्रवाई, 12,100 रुपये जुर्माना
प्रभारी निरीक्षक कोतवाल अल्मोड़ा अरूण कुमार ने बताया कि नगर में लगातार चेकिंग अभियान चल रहा है और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। इसी क्रम में पिछले 24 घंटों में ऐसे ही 82 लोगों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुुए 12,100 रूपये जुर्माना जमा करवाया गया है।
Delhi में अचानक रोक दिया गया 18 प्लस का टीकारण, बोले केजरीवाल खत्म हो गई केंद्र से भेजी डोज
कोरोना की दूसरी लहर में 420 डॉक्टरों की मौत – IMA
हमारे WhatsApp Group को जॉइन करें Click Now