सितारगंज : भाविप ने मनाया होली मिलन समारोह

नारायण सिंह रावतसितारगंज। भारत विकास परिषद सितारगंज द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह का आयोजन महाराजा अग्रसेन धर्मार्थ ट्रस्ट में मुख्य अतिथि प्रान्तीय अध्यक्ष भाविप हरीश…

नारायण सिंह रावत
सितारगंज। भारत विकास परिषद सितारगंज द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह का आयोजन महाराजा अग्रसेन धर्मार्थ ट्रस्ट में मुख्य अतिथि प्रान्तीय अध्यक्ष भाविप हरीश जोशी ने मां भारती व स्वामी विवेकानन्द के चित्र सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। हल्द्वानी से आये हास्य व्यंग के कवि वेद प्रकाश अंकुर ने अपनी हास्य कविताओं से दर्शकों का मन मोह लिया। उन्होंने आज की राजनीति पर व्यंग करते हुआ कहा कि पुल सालों में बना मिनटों में बह गया बहते-बहते वह कह गया में बहा नहीं बहाया गया हूं क्योंकि में सरिया सीमेंट गिट्टी से नहीं केवल रेत से बनाया गया हूं केवल रेत से बनाया गया हूं, देश का विकास हो न हो अपनी बला से हम तो घोटाले करते हैं अपनी कला से। वीर रस के कवि के पी एस विकल ने कहा कि ममता की खान हैं ये सृष्टि का वरदान हैं, भूल के भी बेटियों को कोख में न मारिऐ।

इस मौके पर प्रान्तीय महासचिव नरेश कंसल, प्रान्तीय संरक्षक अजीत सिहं जोशन, अध्यक्ष महेश मित्तल, सचिव राजकुमार सिडाना, कोषाध्यक्ष अमित गोयल, हरीश तनेजा, संरक्षक पवन बड़सीवाल, योगेश गोयल, रोहित गोयल, रितेश गोयल, अनन्त प्रकाश शुक्ला, राकेश त्यागी, प्रिंयक गर्ग, दुर्गेश गोयल, निशान्त गोयल, मनीश मित्तल, सर्वजीत माटा, शीतल सिंघल, विकास गर्ग, विजय गर्ग, विनय गर्ग, विनय मित्तल, विशाल मित्तल, मुकेश गर्ग, उमेश अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, दीपक कालरा, राजकुमार डालमिया, राघव सिहं, विवेक अग्रवाल, विशाल गोयल, हरीश शर्मा, आकांक्षा अग्रवाल, मंजू तनेजा, सरोज कंसल, संगीता मित्तल व ममता मित्तल आदि।

ब्रेकिंग : भाभी-देवर के अवैध संबंध, भाभी के कहने पर भाई ने की भाई की चाकू से गला काटकर हत्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *