रुद्रपुर ब्रेकिंग : वन विभाग ने दबोचे आठ जिंदा कछुओं के साथ दो तस्कर, यहां हो रही थी सप्लाई

रुद्रपुर। यहां वन विभाग की टीम ने आठ जिंदा कछुओं के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है, दोनों आरोपी यूपी के रामपुर जिले के…

रुद्रपुर। यहां वन विभाग की टीम ने आठ जिंदा कछुओं के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है, दोनों आरोपी यूपी के रामपुर जिले के रहने वाले और यहां दिनेशपुर में कछुओं की सप्लाई करने जा रहे थे। जहां ये दोनों वन विभाग के हत्थे चढ़ गए। आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Uttarakhand : यहां नदी में डूबने से मंदबुद्धि महिला की मौत

जानकारी के अनुसार रुद्रपुर रेंज के वन विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि दो युवक रुद्रपुर से दिनेशपुर क्षेत्र में कछुओं की सप्लाई करने जा रहे है, इस पर टीम ने एक्शन लेते हुए दिनेशपुर मोड पर सघन चेंकिंग अभियान चलाया जिस दौरान एक मोटरसाइकिल पर दो युवक आते हुए दिखाई दिए। पुलिस को देखते ही आरोपी बाइक घूमाकर वापस लौटने लगे तो टीम को शक हुआ, जिसके बाद टीम ने पीछा कर बाइक रुकवाई और तलाशी ली तो एक कट्टे से 8 कछुए बरामद किये गए।

हल्द्वानी : केजरीवाल का बड़ा ऐलान, बेरोजगार को मिलेगा हर महीने 5000 रूपए बेरोजगारी का भत्ता

पूछताछ में पता चला कि दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के भोट क्षेत्र के पवन और दिनेश है। वो कछुओं की खेप दिनेशपुर में सप्लाई करने जा रहे थे। वन विभाग ने दोनों आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

नैनीताल : यहां गेस्ट हाउस में ठहरी युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *