बागेश्वर: भट्ट बने अध्यक्ष और परिहार सचिव चुने गए

🖋️ ठेकेदार वेलफेयर समिति की जिला कार्यकारिणी का निर्विरोध गठन सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: ठेकेदार वेलफेयर समिति ने एक बैठक कर समस्याओं पर मंथन किया और…

भट्ट बने अध्यक्ष और परिहार सचिव चुने गए

🖋️ ठेकेदार वेलफेयर समिति की जिला कार्यकारिणी का निर्विरोध गठन

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: ठेकेदार वेलफेयर समिति ने एक बैठक कर समस्याओं पर मंथन किया और जिला कार्यकारिणी के लिए निर्विरोध पदाधिकारी चुन लिये गए। जिसमें हीरा बल्लभ भट्ट को अध्यक्ष और नवीन परिहार को सचिव चुना गया। ठेकेदार समिति के लिए लोनिवि परिसर पर एक कक्ष की मांग का प्रस्ताव पारित किया गया।

शुक्रवार को लोनिवि गेस्ट हाउस पर बैठक आयोजित हुई। जिसमें सर्वसम्मति से बागेश्वर ठेकेदार वेलफेयर समिति जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसके लिए सुबोध लाल साह को मुख्य संरक्षक, भूपाल सिंह परिहार सह संरक्षक, हीरा बल्लभ भट्ट अध्यक्ष, गजेंद्र सिंह टाकुली, जगदीश पाठक, नर सिंह रावत को उपाध्यक्ष, संजय सिंह नेगी, मोहन सिंह रावत महामंत्री, नवीन परिहार सचिव, शेर सिंह बिष्ट, कमलेश परिहार, भूधर नारायण मंत्री और प्रकाश मेहता कोषाध्यक्ष चुने गए।

इस बैठक में मंथन के दौरान ठेकेदारों ने कहा कि जिले में होने वाले विभागीय निर्माण कार्यों की निविदा सूचना ठेकेदार समिति का नहीं दी जाती हैं। ऐसे में वह आंदोलन करेंगे। लोनिवि कार्यालय के लिए अधिशासी अभियंता से कक्ष हस्तांतरित कराया जाएगा। सभी ठेकेदारों का समिति में पंजीकरण होने के बाद बैठक आयोजित होगी। उसके बाद लंबित समस्याओं को लेकर संघर्ष तेज किया जाएगा। बैठक में प्रमोद मेहता, विशन सिंह, कुंदन सिंह, जीएस खेतवाल, भरत टंगड़िया, हरीश सिंह आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *