अल्मोड़ा ब्रेकिंग : कसारदेवी मंदिर दर्शन को जा रहे पर्यटक की हार्ट अटैक से मौत

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा यहां दिल्ली से अल्मोड़ा घूमने आये एक पर्यटक की मंदिर दर्शन को जाते वक्त कसारदेवी मंदिर गेट पर हार्ट अटैक Heart Attack…

देहरादून के शिमला बाईपास मार्ग पर शव मिलने से हड़कंप, हत्या की आशंका

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

यहां दिल्ली से अल्मोड़ा घूमने आये एक पर्यटक की मंदिर दर्शन को जाते वक्त कसारदेवी मंदिर गेट पर हार्ट अटैक Heart Attack आ गया। आस—पास मौजूद लोग उन्हें जिला अस्पताल लेकर आये, जहां​ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरेंद्र सिंह उम्र 57 साल पुत्र सरदार सिंह गत दिनों दिल्ली से अल्मोड़ा घूमने के लिए आये थे। वह आज कसारदेवी मंदिर दर्शन को जा रहे थे। इसी दौरान मंदिर गेट के पास अचानक उन्हें दिल का दौरा पड़ गया। आस—पास मौजूद लोग उन्हें गम्भीर हालत में जिला अस्पताल ले omgomg गये, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इधर सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जरूरी पूछताछ की। पुलिस ने बताया कि मृतक रोशन मंडी, मेन उत्तम नगर रोड, पश्चिमी नजफगढ़, नई दिल्ली के रहने वाले थे। मृतक के परिजनों को मामले की सूचना दे दी गई है। उनके परिजन दिल्ली से शव को लेने के लिए चल पड़े हैं।

खाई में गिरी दो कारें, 03 की मौत, 02 गम्भीर, मृतकों में दो जियो कंपनी के कार्मिक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *