सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
नशे के अवैध धंधों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत यहां कोतवाली पुलिस ने बुधवार देर रात चेकिंग के दौरान स्मैक के साथ एक व्यक्ति को दबोचा। इसे गिरेछीना मोटरमार्ग में भटोली तिराहे के पास गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद में पुलिस की ओर से अवैध नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने भटोली तिराहे पर युवक को 5.18 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी ने अपना नाम सुरेश सिंह पुत्र आनंद सिंह, निवासी ग्राम द्वारसों बताया है।
आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस में मुकदमा दर्ज कर न्यायलय के समक्ष पेश किया। पुलिस टीम में कोतवाल डीआर वर्मा, उपनिरीक्षक प्रह्लाद सिंह, संतोष राठौर, तारा भाकुनी आदि शामिल थे।