BageshwarBreaking NewsUttarakhand

Bageshwar Breaking: जनपद की दो विधानसभाओं में आज 04 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

भाजपा के सुरेश ​गढ़िया, उक्रांद के गोपाल, आप के चंद्रशेखर व भूपेश का नामांकन
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जनपद की दो विधानसभाओं से आज 04 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा भरा। इनमें बागेश्वर से आम आदमी पार्टी के चंद्रशेखर, उक्रांद के गोपाल वनवासी, कपकोट से भाजपा प्रत्याशी सुरेश गढ़िया व आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी भूपेश उपाध्याय ने नामांकन पत्र प्रस्तुत किए।
बागेश्वर: आम आदमी पार्टी से चंद्रशेखर सिंह ने भी नामांकन किया। 25 वर्षीय चंद्रशेखर सलिंग, कपकोट निवासी हैं। स्टेट बैंक खाते में सात लाख रुपये हैं। गांव में तीन लाख रुपये की भूमि है। जिला सहकारी बैंक से 41 हजार रुपये का ऋण लिया है। वह किसान और प्राइवेट नौकरी करते हैं। उनकी शिक्षा इंटर मीडिएट है। उनके विरुद्ध कोई भी आपराधिक मामले नहीं हैं।

कपकोट: कपकोट विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सुरेश गढ़िया ने सोमवार को नामांकन कराया। वह सीमा, हरसिला गांव के रहने वाले हैं। उनकी उम्र 38 वर्ष है। वह आयकरदाता हैं। उन पर किसी भी प्रकार के मुकदमे आदि नहीं हैं। नैनीताल बैंक में 37850, एसबीआइ में 12773, यूजीबी में 394127, केएनएस में 3463 रुपये जमा हैं। उनके बैंक खाते में कुल मिलाकर 5,13,396 रुपये की रकम है। गांव में 12 नाली भूमि, दो कमरों का मकान, दमुवाढूंगा हल्द्वानी में भूमि है। नदीगांव में दो कमकरों का मकान है। इसके अलावा देहरादून राजपुर रोड पर भी उनका मकान है। नैनीताल बैंक से 12,7500 का ऋण है। वह खड़िया ढुलान का काम और खनन का काम करते हैं।

कपकोट विधानसभा से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी भूपेश उपाध्याय ने सोमवार को नामांकन कराया। उनका एसबीआइ खाते में 52,179, आइसीआइसी बैंक खाते में 5,31,987, यूके स्टेट को-आपरेटिव बैंक में 105016 रुपये जमा हैं। एलआइसी आदि भी हैं। जबकि उनकी पत्नी नमिता उपाध्याय के एक्सिस बैंक खाते में 10065281, एसबीआइ खाते में 94276, बैंक आफ बड़ौदा में 682097, एचडीएफसी में 69421, यूनियन बैंक में 69816 रुपये जमा हैं। भूपेश के पास एक फारचुनर गाड़ी है। जिसकी कीमत 15 लाख रुये है। 4.80 लाख रुपये का सोना है। उनकी हैसियत 1.498 करोड़ रुपये है। उनके पास देहरादून के विकासनगर के अलावा भतौड़ा गांव में मकान है। वह व्यवसायी हैं और उनकी शिक्षा हाइस्कूल है। उनकी उम्र 40 वर्ष है
बागेश्वर: विधानसभा से उत्तराखंड क्रांति दल के प्रत्याशी गोपाल चंद्र वनवासी ने सोमवार को नामांकन किया। वह कृषि और मुर्गीपालन का कार्य करते हैं। उनकी शैक्षिक योग्यता बीए और उम्र 34 वर्ष है। गरुड़ तहसील के रीठा, कंधार निवासी वनवासी के विरुद्ध वर्ष 2013 में 306 और 366 में मुकदमा दर्ज हुआ था। न्ययालय ने उस पर सात वर्ष की सजा और 70 हजार रुपये का जुर्माना हुआ किया था।

वर्तमान में उन पर किसी भी प्रकार के मुकदमे आदि नहीं हैं। उनकी पत्नी बसंती देवी, आश्रित पवन कुमार, कोमल और काजल हैं। जिसमें 11 हजार रुपये हैं। उनके पास एक आल्टो कार है। अल्मोड़ा जिला सहकारी बैंक गरुड़ से बीस हजार रुपये का व्यवसायिक ऋण लिया है। वह वर्तमान में कृषि और मुर्गीपालन का कार्य करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
error: Content is protected !!
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती
News Hub