अल्मोड़ाः बारिश ने खोली नालों, रास्तों व सड़कों की पोल

👉 मूसलाधार बारिश ने बढ़ाई लोगों की दुश्वारियां👉 जनजीवन प्रभावित, बाजारों में छाया सन्नाटा सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः नगर समेत पूरे जिले में मंगलवार सुबह से…

बारिश ने खोली नालों, रास्तों व सड़कों की पोल

👉 मूसलाधार बारिश ने बढ़ाई लोगों की दुश्वारियां
👉 जनजीवन प्रभावित, बाजारों में छाया सन्नाटा

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः नगर समेत पूरे जिले में मंगलवार सुबह से मूसलाधार बारिश शुरु हुई। इससे सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। शहर में इस बारिश ने निकासी नालों, रास्तों व सड़कों की पोल खोलकर रख दी। जबर्दस्त एवं लगातार बारिश ने लोगों की दुश्वारियां बढ़ा दी हैं। निकासी व्यवस्था तंदरुस्त नहीं होने से रास्तों व सड़कें वर्षा जल से लबालब भर गई। इधर मलबा गिरने से करीब आधा दर्जन ग्रामीण सड़कें बंद हो गई हैं।

मंगलवार तड़के से ही आसमान बादलों से पटा रहा और सुबह करीब 07 बजे से बारिश का सिलसिला शुरू हो गया, जिसने दिनभर थमने का नाम नहीं लिया। इससे दिनभर जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। ऐसे में आवाजाही में लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़़ा। मार्ग अवरुद्ध होने की आशंका से लोग गैर जरूरी यात्राओं से बचते रहे। कुछ दुकानें खुली ही नहीं। बाजार में सुनसानी पसरी रही, दुकानदार मायूस बैठे रहे। मूसलाधार बारिश से नाले उफन पड़े और जगह-जगह रास्ते व सड़कें तलैया बन गई। बरसाती पानी ने रास्तों, सड़कों व घरों की तरफ रुख कर लिया। जिससे लोग परेशान रहे।
मलबा गिरा, आधा दर्जन सड़कें बंद

अल्मोड़ाः लगातार बारिश ने सड़कों पर बरपाना शुरू कर दिया है। फिलहाल जिलांतर्गत आधा दर्जन ग्रामीण सड़कों में भूस्खलन से मलबा आ गिरा है। जिससे ये सड़कें यातायात के लिए बंद हो चली हैं, जिन्हें जेसीबी से खुलवाने के प्रयास चल रहे है। बंद सड़कों में चमकना-अधे, हिनौना-काने खलपाती, जैंती-नया संग्रोली, दौलाघट-रिखे सिलानी, मनान-क्लेत आदि आधा दर्जन सड़कें शािमल हैं। जिससे इन सड़कों से जुड़े ग्रामीणों का सड़क संपर्क टूट गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *