बागेश्वरः शिक्षा, बिजली, पानी व सिंचाई के मुद्दे रहे हावी

कांडा तहसील दिवस में 49 शिकायतें दर्ज हुईं सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः कांडा तहसील दिवस में शिक्षा, बिजली, पानी, सिंचाई आदि मुद्दे छाए रहे। लोगों ने…

शिक्षा, बिजली, पानी व सिंचाई के मुद्दे रहे हावी



कांडा तहसील दिवस में 49 शिकायतें दर्ज हुईं

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः कांडा तहसील दिवस में शिक्षा, बिजली, पानी, सिंचाई आदि मुद्दे छाए रहे। लोगों ने 49 शिकायतें दर्ज की। जिलाधिकारी ने त्वरित समाधान के निर्देश दिए। तहसील दिवस में अनुपस्थित तहसील, ब्लाक स्तरीय अधिकारियों को चेतावनी जारी करने के निर्देश उपजिलाधिकारी को दिए।

मंगलवार को राइंका कांडा परिसर पर आयोजित दिवस का जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि दिवसों की सार्थकता तभी है, जब जनता की समस्याओं का समाधान हो। उन्होंने अधिकारियों से गंभीरता दिखाने को कहा। उन्होंने राइंका के प्रवेशोत्सव के दौरान बच्चों को पेंशन बाक्स और पेन उपहार में भेंट किए। ग्राम प्रधान मंतोली दया देवी ने बताया कि विकास कार्यों पर एक व्यक्ति व्यवधान कर रहा है। जिस पर पंचायत राज अधिकारी जांच करेंगे। पूर्व ग्राम प्रधान बंशीधर ने कांडा में मिनी स्टेडियम, पर्यटक आवास गृह, मिनी विकास भवन, अग्निशमन केंद्र खोलने की मांग की। कमल सिंह निवासी धपोला, बसंती देवी और प्रदीप सिंह ने आवासीय भवन की मांग की। आनंद सिंह धपोला ने सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में होमगार्ड की नियुक्ति, अर्जुन सिंह माजिला ने जोगाबाडी शिव गुफा का सुंदीकरण करने की मांग रखी। सिमकूना में भूकटाव को रोकने के लिए चेकडैम, प्राथमिक विद्यालय टाना की मरम्मत की मांग उठी।

व्यापार मंडल अध्यक्ष धीरज सिंह गढ़िया ने पेयजल निकासी को नाली निर्माण, ग्राम प्रधान नाघर माजिला बिजली के पोल बदलने, नारायणगूंठ के शेखर चंद्र पांडे न पार्किंग और जोगाबाड़ी तक सड़क बंद होने और मलबा गांव की तरफ आने की शिकायत की। जिलाधिकारी ने कहा कि कांडा में सीएससी सेंटर स्वीकृत होने तक आधार और राशन कार्ड के लिए मासिक शिविर लगाए जाएंग। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, उपजिलाधिकारी संगीता आर्या, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन, जिला पंचायतराज अधिकारी सुंदर लाल समेत विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *