बागेश्वरः जगह-जगह नवप्रवेशी बच्चों का स्वागत, रंगारंग प्रस्तुति

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः जनपद में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। शहीद रामसिंह बोरा जूनियर हाईस्कूल भगरतोला, विक्टर मोहन जोशी स्मारक राजकीय इंटर कालेज पर…

जगह-जगह नवप्रवेशी बच्चों का स्वागत, रंगारंग प्रस्तुति

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः जनपद में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। शहीद रामसिंह बोरा जूनियर हाईस्कूल भगरतोला, विक्टर मोहन जोशी स्मारक राजकीय इंटर कालेज पर नए प्रवेशार्थी छात्र-छात्राओं के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। उनका स्वागत किया गया और रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए।

छात्र-छात्राओं ने वंदना, स्वागत गीत, मेरा विद्यालय मेरा गौरव विषय पर आधारित भाषण, निबंध एवं कविताएं प्रस्तुत की। सांस्कृतिक कार्यक्रम से धूम मचा दी। कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास के प्रतिनिधि मनोज ओली ने कहा कि सरकार ने कक्षा एक से 12वीं तक मुफ्त पुस्तकें देने का निर्णय लिया है। एनसीआइटीइ पुस्तकें भी पढ़ाई जा रही हैं। यह सभी निजी स्कूलों पर भी लागू हैं। सरकारी विद्यालयों में छात्रसंख्या बढ़ाई जा रही है। जिसके लिए प्रवेशोत्सव आयोजित किए जा रहे हैं।

प्रधानाचार्य दीप चंद्र जोशी ने नए प्रवेशार्थी छात्र-छात्राओं को फूल, पुष्पगुच्छ और पुस्तक भेंट किए। उन्होंने छात्रों को नियमित रूप से विद्यालय आने, अनुशासन का पालन करने को कहा। बताया कि विद्यालय में पर्याप्त शिक्षक हैं। छात्रों के बैठने को कक्षा-कक्ष और फर्नीचर है। पठन-पाठन के साथ ही खेल सांस्कृतिक, शैक्षिक गतिविधियां आयोजित की जाती हैं। उन्होंने कार्यक्रम मंच की छत का निर्माण, खेल मैदान की सुरक्षा दीवार, जीर्णशीर्ण कक्षों की मरम्मत का प्रस्ताव रखा। संचालन संजय कुमार टम्टा ने किया। उधर शहीद राम सिंह बोरा जूनियर हाईस्कूल भगरतोला में प्रवेषोत्सव धूमधाम से मनाया गया। आज पहले दिन 50 नए बच्चों ने विद्यालय में प्रवेश लिया।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक महेश पन्त ने विद्यालय की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जूनियर हाईस्कूल भगरतोला जनपद में सर्वाधिक बच्चों वाला विद्यालय है। इस दौरान ग्राम प्रधान चन्दन सिंह परिहार, प्रताप सिंह बोरा ,मुहम्मद युसूफ, रीता बोरा, योगेश गोस्वामी आदि मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *