सावधान आपके व्हाट्सएप नंबर पर है हैकर्स की नजर ! अवांछित मैसेज भेज करा ना दे आपकी बदनामी, देहरादून में व्हाट्सएप हैकिंग का पहला मामला

CNE Reporter देहरादून। जरा सोचिये, कोई आपका व्हाट्सएप हैक कर आपकी कांटेक्ट सूची में शामिल लोगों को जो चाहे वह मैसेज भेजने लगे। यदि वह…




CNE Reporter

देहरादून। जरा सोचिये, कोई आपका व्हाट्सएप हैक कर आपकी कांटेक्ट सूची में शामिल लोगों को जो चाहे वह मैसेज भेजने लगे। यदि वह किसी महिला को अश्लील मैसेज भेज दे या फिर कुछ अन्य गलत चर्चा किसी ग्रुप में शुरू कर दे तो आप पर क्या गुजरेगी ? ऐसा ही साइबर क्राइम का एक नया मामला पुलिस के साइबर सैल के पास आया है।
साइबर क्राइम अंतर्गत काफी समय से फेसबुक हैक कर मित्रता सूची में शामिल लोगों को मैसेज भेज रूपयों की मांग करना आम बात हो चुकी है, लेकिन यहां व्हाट्सएप हैक करने का पहला मामला प्रकाश में आया है। जिसमें हैकर ने एक पत्रकार का व्हाट्सएप हैक कर उसकी कांटेक्ट सूची में शामिल लोगों को बकायदा मैसेज भेज किसी मजबूरी को दिखाते हुए लोगों से पैसों की मांग शुरू कर दी। पत्रकार को जब इसका पता चला तो उसके होश ही उड़ गये और उसने साइबर सैल की मदद ली। फिलहाल पुलिस की मदद से उनकी समस्या का समाधान तो हो गया, लेकिन हैकिंग के इस नये मामले ने पुलिस की नींद उड़ा दी है। हुआ यूं कि विगत दिनों शहर के एक वरिष्ठ पत्रकार का व्हाट्सएप किसी ने हैक कर लिया और उनके कांटेक्ट नंबरों पर मदद के लिए मैसेज करना शुरू कर दिया। इन मैसेजों में लोगों से पैसों की मांग की गई थी, कई लोगों ने रूपये भेज भी दिये। पत्रकार को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने साइबर थाने को शिकायत की। पता चला कि जिस खाते में पैसा जमा हुआ है वह बिहार राज्य का है। करीब तीन घंटे की प्रक्रिया के बाद साइबर थाने ने इस खाते को फ्रीज करा दिया। मामले में फिलहाल जांच चल रही है। कुछ देर बाद पीड़ित ने अपने फोन से व्हाट्सएप अनइंस्टाल किया और सभी जगहों से लॉगआउट कर उसे दोबारा इंस्टाल किया। तब जाकर उनकी इस समस्या का समाधान हो सका। अलबत्ता पुलिस ने जनता को सावधान किया है कि यदि ​आपके किसी परिचित के मोबाइल नंबर से कोई ऐसा मैसेज आ जाये, जो आपको उम्मीद है वह नही भेज सकता तो आप सावधान हो जायें और तत्काल संबंधित को फोन पर सूचित कर दें।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *