हल्द्वानी : यहां काम्प्लेक्स में हार्डवेयर और स्पोर्ट्स की दुकान में लगी भीषण आग

Haldwani News | हल्द्वानी के बड़ी मुखानी क्षेत्र अंतर्गत चौधरी काम्प्लेक्स में देर रात भीषण आग लग गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया।
मिली जानकारी के मुताबिक, हल्द्वानी के बड़ी मुखानी क्षेत्र अंतर्गत रोला की पुलिया (पीली कोठी रोड स्थित नीम के पेड़ वाली रोड) के पास चौधरी काम्प्लेक्स में स्थित भगवती ट्रेडर्स (हार्डवेयर की दुकान) और मेहरा स्पोर्ट्स की दुकान में शुक्रवार देर रात 12 बजे के बाद भीषण आग लग गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। लेकिन जब तक सबकुछ जलकर राख हो चुका था। आगे पढ़ें…

बताया जा रहा है कि, वहां से गुजर रहे राहगीरों ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी, जिससे समय रहते आग पर काबू पाया गया। अगर फायर ब्रिगेड को समय पर सूचना नहीं मिलती तो शायद आग पूरे काम्प्लेक्स में फैल सकती थी।
आग इतनी भीषण लगी की काम्प्लेक्स में स्थित एक दुकान छोड़ बगल के रेस्टोरेंट की छत पर लगी फोर सीलिंग तक हिटिंग से गिर गई। आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है। आग लगने से दोनों दुकान स्वामी को लाखों-करोड़ का नुकसान हुआ है। आगे पढ़ें…
भगवती ट्रेडर्स के स्वामी देवेश चौधरी ने बताया कि, देर आग लगने से उनकी हार्डवेयर की दुकान पूरी तरह जलकर राख हो गई, इस आग से उनको करीब 1 करोड़ का नुकसान हुआ है। आग लगने का पता करीब रात दो बजे चला।
वहीं मेहरा स्पोर्ट्स के स्वामी केदार मेहरा ने बताया कि, उनको आग लगने का पता रात दो बजे करीब चला, उनकी दुकान में सबकुछ जलकर राख हो गया। उन्होंने बताया कि करीब 5 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। Whatsapp Group Join Now CLICK NOW

दो हजार रुपये के नोट का प्रचलन हुआ बंद, इस तारीख तक बदल सकेंगे नोट