जेएनवी गंगरकोट में गर्ल्स कैडेटों ने सीखे आत्मरक्षा के गुर, चलाया पुनीत सागर अभियान

⏩ 24 यूके गर्ल्स बटालियन एनसीसी का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी 24 यूके गर्ल्स बटालियन एनसीसी अल्मोड़ा का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर गत…

⏩ 24 यूके गर्ल्स बटालियन एनसीसी का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी

24 यूके गर्ल्स बटालियन एनसीसी अल्मोड़ा का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर गत 17 जून से जेएनवी गंगरकोट में चल रहा है। इसमें लगभग 450 गर्ल कैडेट्स भाग ले रही हैं।

प्रशिक्षण शिविर के दौरान कैडेटों ने अन्य गतिविधियों के अलावा ड्रिल, फायरिंग का अभ्यास किया तथा Thal Sena कैंप में चयन के लिए कैडेटों को बाधा प्रशिक्षण, नक्शा पढ़ने और फील्ड क्राफ्ट का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पुनीत सागर अभियान के तहत कैडेटों ने कोसी नदी की सफाई भी की।

नैनीताल जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के नवीन चंद्र ने आपदा प्रबंधन एवं राहत कार्य पर व्याख्यान दिया। प्राकृतिक आपदाओं से बचाव के लिए कैडेटों को तैयार करने के लिए नीता खुराना ने भी कैडेटों को संबोधित किया और उन्हें सभी क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। ज्ञात रहे कि नीता खुराना सेवानिवृत्त सहायक आयुक्त केवीएस हैं और वर्तमान में सीबीएसई और एससीईआरटी देहरादून से जुड़ी हुई हैं।

पारुल खुराना द्वारा एकाग्रता बढ़ाने और स्ट्रेस को दूर करने के लिए आर्ट ऑफ लिविंग सत्र भी आयोजित किया गया था। कैडेटों ने सत्र को बहुत उपयोगी पाया। प्राचार्य राज सिंह ने कैडेटों को प्रेरक भाषण दिया और विशेष रूप से लड़कियों की आत्मरक्षा की कुछ तकनीकों का भी प्रदर्शन किया। कैडेटों ने प्रदर्शन को बहुत उपयोगी पाया।

कर्नल मनोज कुमार कांडपाल कमांडिंग ऑफिसर 24 यूके गर्ल्स बटालियन एनसीसी ने बताया कि सीएटीसी के दौरान विभिन्न सरकारी एजेंसियों द्वारा व्याख्यान प्रदर्शन और प्रमुख हस्तियों के साथ परस्पर क्रिया से कैडेटों के व्यक्तित्व विकास में बहुत मदद मिलती है और किसी भी परिस्थिति से आत्मविश्वास से निपटने में उनमें भाव पैदा होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *