अल्मोड़ा : सावधान, इस रास्ते से गुजरे तो सुरक्षित पहुंचने की गारंटी नहीं

📌 फलसीमा में यहां पर कीचड़ व गड्डों से भरा है हाईवे ✒️ जान हथेली पर रख गुजर रहे वाहन सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। यहां अल्मोड़ा-पिथौरागढ़…

अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ हाईवे पर फलसीमा के समीप निर्माणाधीन कलमट कभी किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है

📌 फलसीमा में यहां पर कीचड़ व गड्डों से भरा है हाईवे

✒️ जान हथेली पर रख गुजर रहे वाहन

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। यहां अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ हाईवे पर फलसीमा के समीप निर्माणाधीन कलमट कभी किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है। बरसात के दिनों में वाहन इस सड़क मार्ग से जान हथेली पर रख गुजर रहे हैं। इन दिनों बरसात के मौसम में इस रास्ते से यदि कभी आपको गुजरना हो तो बेहद सावधान रहने की आवश्यकता है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां अल्मोडा पिथौरागढ हाईवे में फालसीमा के पास एक कलमट निर्माण का काम चल रहा है। पूरा एक साल बीतने को है लेकिन निर्माण पूरा नहीं हुआ। लिहाजा, हर तरह मिट्टी मलबा इस महत्वपूर्ण सड़क मार्ग पर फैला है।

बारिश के चलते यहां हर तरफ कीचड़ है। वाहन पानी व कीचड़ में धंस रहे हैं। रोजाना यहां से बड़ी संख्या में वाहन गुजरते हैं। पूरा कलमट कीचड़ व गड्डों से भरा है। जिस कारण आने-जाने वाली गाड़ियों यहां रपट रही हैं।

इस मार्ग की फलसीमा के पास दशा इन दिनों इतनी खराब है कि अधिकांश वाहन चालक 10-10 किलोमीटर घूम कर निकल रहे हैं। लोगों का कहना है कि यदि अति शीघ्र इस मार्ग को दुरूस्त नहीं किया गया तो कभी भी यहां बड़ी दुर्घटना घट सकती है।

हल्द्वानी ब्रेकिंगः पुलिस देख नौ दो ग्यारह हो रहे थे कि स्लिप हो गई स्कूटी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *