झोलाछाप बंगाली चिकित्सकों की प्रैक्टिस पर लगाएं रोक, दवा विक्रताओं की मांग

⏩ ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण, बैठकों का आयोजन ⏩ सीसीटीवी की अनिवार्यता सहित दी जरूरी आदेशों की जानकारी सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा नगर के दवा विक्रेताओं…


⏩ ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण, बैठकों का आयोजन

⏩ सीसीटीवी की अनिवार्यता सहित दी जरूरी आदेशों की जानकारी

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

नगर के दवा विक्रेताओं ने ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए सभी औषधी विक्रेताओं को नव शासनादेश की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने दूरस्त ग्रामीण क्षेत्रों में झोलाझाप डाक्टरों द्वारा की जा रही प्रैक्टिस पर कड़ा रोष जाहिर किया है।

अल्मोड़ा से दवा व्यवसायियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने पनुवानौला, बाड़ेछीना, दन्या के दवा विक्रेताओं से मुलाकात की और उन्हें नए शाशनादेश की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि निर्देशों के तहत अब दवा प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी लगवाना अनिवार्य है। साथ ही नारकोटिक्स दवा के विक्रय के संबंध में भी जरूरी जानकारी दी।

इस मौके पर तय हुआ कि नवीन दवा विक्रेताओं को संगठन में शामिल किया जायेगा। सभी दवा विक्रेताओं की एकजुटता पर बल दिया गया। दवा विक्रेताओं ने दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में कथित रूप से चल रहे बंगाली चिकित्सको की प्रैक्टिस के प्रति काफी रोष जताया। उन्होंने कहा कि यह लोग किसी नियम—कानून को नहीं मानते हैं। अतएव शासन—प्रशासन को इन चिकित्सकों पर अंकुश लगाना चाहिए।

बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष आशीष वर्मा ने की। बैठक व भ्रमण में गिरीश उप्रेती, राघव पंत, हरीश नेगी, दीपक बिष्ट, दिनेश सुरियाल, पूरन बगड़वाल, गोविंद चम्याल, भगवान नेगी, अरुण सिंह, चंदन बोरा, मनीष नेगी आदि शामिल रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *